Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के शो बिग बॉस 12 की शुरू हुई तैयारी, मिलिंद सोमन, महिका शर्मा से लेकर ये प्रतिभागी लेंगे हिस्सा !

सलमान खान के शो बिग बॉस 12 की शुरू हुई तैयारी, मिलिंद सोमन, महिका शर्मा से लेकर ये प्रतिभागी लेंगे हिस्सा !

Bigg boss season 12. सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 12 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है. शो के प्रतिभागियों के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. इस बार के सीजन में जोड़ियों बिग बॉस के घर में देंगी दस्तक तो ऐसे में मिलिंद सोमन, महिका शर्मा और गुरमीत चौधरी के नाम की चर्चा हो रही है जोकि इस बार की सीजन का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisement
salman khan bigg boss 12 contestant
  • July 17, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 12 की तैयारी शुरू होने जा रही है. सीजन 11 में अर्शी खान से लेकर हिना खन और शिल्पा शिंदे ने शो की पॉपुलैरिटी को जबरदस्त उंचाई पर पहुंचा दिया था, तो इस बार भी बिग बॉस से कुछ ऐसी ही उम्मीद है. खबरें हैं कि इस बार के सीजन में जोड़ियां बतौर प्रतिभागी शो का हिस्सा बनेंगी. जिनमें से 7 आम चेहरे होंगे और 6 सेलिब्रिटी. इस शो में बतौर प्रतिभागी मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ तो वहीं टीवी एक्ट्रेस महिका शर्मा भी शो का हिस्सा बनेंगी. 

बिग बॉग सीजन 12 में मिलिंद सोमन, टीवी एक्ट्रेस महिका शर्मा के अलावा कॉमेडियन सिद्धार्थ शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ शो का हिस्सा बनेगे. इसके अलावा विदाई स्टार विभा छिब्बर अपने बेटे पुरु के साथ नजर आएंगी. शफाक और फलक नाज, दीया और बाती हम से घर घर में पहचान बनाने वाली दीपिका सिंह, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी शो का हिस्सा बनेंगे. हालांकि इन नामों पर अभी बिग बॉस के मेकर्स ने पूरी तरह से मुहर नहीं लगाई है लेकिन सीजन 12 के लिए इन नामों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. 

बता दें सलमान खान का शो बिग बॉस हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. घर के अंदर का प्यार और टकरार दर्शकों का काफी मनोरंजन करता है. पिछले साल सीजन 11 में शिल्पा शिंदे विजेता बनीं और बिग बॉस सीजन 11 ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. सलमान खान ने इस सीजन में कई प्रतिभागियों की क्लास भी लगाई, अब देखना होगा नवंबर से शुरू होने जा रहे इस शो में क्या कुछ नया और खास देखने को मिलेगा. 

Blackbuck poaching case: काला शिरण शिकार मामले में सलमान खान की याचिका पर जोधपुर कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

 

https://www.youtube.com/watch?v=Jth9hhBGt_g

https://www.youtube.com/watch?v=e-495yoPJqs

 

 

Tags

Advertisement