Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cheat India Teaser: नेशनल एजुकेशन डे पर इमरान हाशमी ने शेयर किया चीट इंडिया का टीजर, 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

Cheat India Teaser: नेशनल एजुकेशन डे पर इमरान हाशमी ने शेयर किया चीट इंडिया का टीजर, 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

Cheat India Teaser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म चीट इंडिया का टीजर रिलीज किया है, जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. हाशमी ने टीजर नेशनल एजुकेशन डे के दिन शेयर किया है. चीट इंडिया में भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष किया गया है.

Advertisement
Emraan Hashmi on kiss: Emraan Hashmi Reveal about his kiss he said 20 kisses per film to 17 years I am tired of kissing
  • November 11, 2018 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है. रविवार को नेशनल एजुकेशन डे के मौके पर एक्टर इमरान हाशमी ने इसका टीजर शेयर किया है. उन्होंने एजुकेशन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह देश की रीढ़ है. 39 साल के इमरान ने शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ”एजुकेशन सिस्टम देश की रीढ़ है. टीम चीट इंडिया नेशनल एजुकेशन डे सेलिब्रेट कर रहा है. #चीटइंडिया #नकलमेंहीअक्लहै @टीसीरीज.अॉफिशियल @इमरानहाशमीफल्म

साल 2008 से 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती भी है. चीट इंडिया इमरान हाशमी का पहला प्रोडक्शन प्रोजेक्ट है और वह इसमें श्रेया धनवंतरी के साथ अभिनय करते भी नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BqB5Cgkjx1m/

https://www.instagram.com/p/BnAu0COH9UU/

सौमिक सेन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जिसमें भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष किया गया है. पिछले काफी वक्त से इमरान हाशमी फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वह मजेदार फिल्म के साथ दर्शकों के बीच नजर आएंगे. इमरान फिलहाल लेह में बार्ड अॉफ ब्लड की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. इसके अलावा उनकी फिल्म टाइगर्स का जी5 पर भी प्रीमियर होना है, जिसमें वह पाकिस्तानी सेल्समैन सैयद आमिर रजा का किरदार निभाते दिखेंगे जो बेबी प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरर्स के कदाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. टाइगर्स 21 नवंबर को रिलीज होनी है. इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2, आवारापन जैसी फिल्मों ने बॉक्स अॉफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

Aamir Khan on Thugs of Hindostan Collection: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने पहले दिन बनाया कमाई का रिकॉर्ड तो गदगद हुए आमिर खान, फैन्स को एेसे कहा शुक्रिया

Sarkar Beats Sanju Record: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार ने तोड़ा रणबीर कपूर की संजू का रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई

https://www.youtube.com/watch?v=41Tfj0lhevk

Tags

Advertisement