Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की चीट इंडिया में विनोद खन्ना के सॉन्ग दिल में हो तुम के न्यू वर्जन पर अरमान मलिक का धमाल

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की चीट इंडिया में विनोद खन्ना के सॉन्ग दिल में हो तुम के न्यू वर्जन पर अरमान मलिक का धमाल

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का नया गाना दिल में हो तुम रिलीज कर दिया गया है. चीट इंडिया के सॉन्ग दिल में हो तुम को बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि यह गाना विनोद खन्ना की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिल में हो तुम को रिक्रिएट कर तैयार किया गया है.

Advertisement
Cheat India Song Dil Mein Ho Tum
  • December 26, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का नया गाना दिल में हो तुम रिलीज हुआ है. इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के गाने दिल में हो तुम को मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने गाया है. दिल में हो तुम विनोद खन्ना की फिल्म सत्यमेव जयते का हिट सॉन्ग है, जिसे चीट इंडिया में अरमान मलिक ने रिक्रिएट किया है.जबकि रियल सॉन्ग दिल में हो तुम को बप्पी लहरी ने गाया है.  इससे पहले चीट इंडिया का दारू वर्गी सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसमें इमरान हाशमी और गुरु रंधावा साथ दिखे थे. बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

जी हां इमरान हाशमी और अरमान मलिक का गाना दिल में हो तुम रिलीज कर दिया गया है. अरमान मलिक की आवाज में इमरान हाशमी स्टारर सॉन्ग दिल में हो तुम एक रोमांटिक सॉन्ग है. चीट इंडिया के इस गाने में इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी का रोमांस दिखाया गाया है. दिल में तुम हो गाने में इमरान हाशमी अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इमरान हाशमी और श्रेया धनवंरतरी के कुछ खास पलों को भी दिखाया गया है. 

इससे पहले फिल्म चीट इंडिया का दारू वर्गी सॉन्ग रिलीज किया गया था. चीट इंडिया के दारू वर्गी गाने में इमरान हाशमी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा एक साथ नजर आए थेओ. गुरु रंधावा के न्यू सॉन्ग दारू वर्गी अभी भी यूट्यूब ओपर धमाल मचा रहा है, जो कि अब न्यू ईयर पार्टी सॉन्ग भी बनता दिख रहा है. चीट इंडिया के दारू वर्गी गाने में इमराम हाशमी सभी बच्चों से पैसे एंठते हुए नजर आ रहे थे. 

https://www.instagram.com/p/Br1y1vqDohs/

 

https://www.instagram.com/p/Br1eb2EDkab/

Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi: चीट इंडिया से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी रिलीज

Cheat India Trailer Released: चीट इंडिया का दमदार ट्रेलर रिलीज, भ्रष्ट प्रोफेसर के किरदार में छात्रों के भविष्य से खेलते दिखे इमरान हाशमी

Tags

Advertisement