Cheat India Poster: एक्टर इमरान हाशमी की अगली फिल्म चीट इंडिया का पोस्टर रिलीज किया गया है. नोटो के बंडलो के साथ नजर आ रहा एडमिट कार्ड फिल्म की कहानी पर फोकस कर रहा है. भारत में शिक्षा प्रणाली से जुड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ इमरान चीट इंडिया के जरिए अपने फैंस को मैसेज दे रहे है कि नकल में ही अकल की जरुरत है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी अगली फिल्म चीट इंडिया का टीजर पोस्टर शेयर किया है. भारत के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित फिल्म चीट इंडिया के पोस्टर में शिक्षा प्रणाली में घोटालेबाजी और भ्रष्टाचार की झलक नजर आ रही है. 1000 नोटों के ढे़र सारे बंडल के साथ रखे एआईटीईई का ए़डमिट कार्ड दिखाई दे रहा है.
चीट इंडिया के लोगो के साथ इसकी टैगलाइन भी वहीं है जो हर बच्चें को नकल करने से पहले और नकल करने के बाद दी जाती है. नकल में ही अकल है के साथ फिल्म में भारत में एजुकेशन सिस्टम से जुड़े कई घोटालों की तरफ दर्शकों का ध्यान खीचेंगा. इमरान के ट्वीट को गौर से देेंखे तो व्यापम घोटाला, सीबीएसई लीक, सीबीएसई पेपर लीक, एमबीबीएस सीट, मेडिकल सीट और आईआईपीएम स्कैम जैसे कई स्कैम्स के बारे में फिल्म में दिखाया जाएगा.
हिंदी मीडियम, नीरजा और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्में बना चुके गुलशन कुमार और टी-सीरज की टीम अब इमरान के साथ चीट इंडिया लेकर आई है. अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही इमरान भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का लोगो रिलीज किया था.
#NakalMeinHiAkalHai. Teaser poster of #CheatIndia.@TSeries @EmraanHFilms @EllipsisEntt @itsBhushanKumar @tanuj_garg @atulkasbekar @parveenshahani @bangdu#vyapamscam #cbseleak #cbsepaperleaks #mbbsseats #education #medicalseats #scam #sscscam #hscscam #cse2019 #iipmscam pic.twitter.com/ql2MGa7wIm
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) August 28, 2018
#NakalMeinHiAkalHai. AGREE? #cheatindia @tseries @emraanhfilms @ellipsisentt @itsbhushankumar @tanuj_garg @atulkasbekar @parveenshahani pic.twitter.com/zEtyjHO4W4
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) August 27, 2018
इमरान हाशमी ने शुरू की चीट इंडिया की शूटिंग, रिलीज डेट के साथ सामने आई सेट से ये फोटो