बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 को खत्म होने में अब बस दो हफ्ते ही बाकी रह गए है और बॉलीवुड सितारे जाते जाते दो दमदार फिल्में जीरो और सिम्बा दर्शकों को देकर जा रहे है. वहीं अगले साल जनवरी 2019 की शुरुआत भी धमाकेदार तरीके से हो रही है. एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्म चीट इंडिया लेकर आ रहे है जिसका तीसरा पोस्टर रिलीज हो गया है.
25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म चीट इंडिया के तीसरे पोस्टर में ही इमरान हाशमी 1000 के नोटों की गड्डी से पूरे इंस्टिट्यूट को अपने हाथों में लिए नजर आ रहे है. वहीं उनके पीछे अलग अलग भगवान का क्रोध साफ नजर आ रहा है. फिल्म में एक भ्रष्ट टीचर के रोल में नजर आ रहे इमरान हाशमी कॉलेजेस और इंस्टीट्यूशन में मेडिकल, इंजीनियरिंंग का दाखिला दिलवाने के लिए अमीर छात्रों से पैसे वसूलते नजर आएंगे.
लेकिन उनके इस भ्रष्ट काम के पीछे एक नेक काम भी छिपा हुआ है. अमीर बच्चों से पैसे वसूल कर इमरान हाशमी गरीब बच्चे जो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजेस की फीस भरने के काबिल नही है उनकी मदद करते है. लंबे समय बाद इमरान हाशमी एक गंभीर असली मुद्दे पर फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है.
फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों खूब पसंद कर रहे है. देश की शिक्षा प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार और ठगी के नाम पर लाखों करोड़ों पैसा वसूलने वाले इंस्टीट्यूट और कॉलेजेस का पर्दाफाश करते हुए इमरान हाशमी अपनी फिल्म में दिखाएंगे. जल्द ही इसका पहला गाना भी रिलीज होने वाला है.
Cheat India Poster: नकल में ही अकल है मैसेज के साथ इमरान हाशमी ने दिखाई चीट इंडिया की पहली झलक
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…