बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी (Daaru Wargi) रिलीज हुआ है. गुरु रंधावा और इमरान हाशमी का यह गाना उनकी फिल्म चीट इंडिया से है. दारू वर्गी सॉन्ग में इमरान हाशमी और गुरु रंधावा एक साथ धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं. गुरु रंधावा का यह नया गाना दारू वर्गी न्यू पार्टी सॉन्ग के रूप में हर जगह सुनने को मिल सकता है. इससे पहले मंगलवार को चीट इंडिया से दारू वर्गी सॉन्ग का टीजर रिलीज किया गया था.
जी हां इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी एक पंजाबी सॉन्ग है. गुरु रंधावा के नए गाने दारू वर्गी ने रिलीज होते के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी में इमरान हाशमी और श्रेया धनवंरतरी भी उनके साथ झूमती हुई दिख रही हैं. गाने में इमरान हाशमी बच्चों को बढ़ाई से नाम पर लूटते हुए दिख रहे हैं. गाने में इमरान नकल करवाने के लिए बच्चों से पैसे एंठते हुए दिख रहे हैं तो वहीं गुरु रंधावा दारू वर्गी सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. चीट इंडिया के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. फिल्म चीट इंडिया 25 जनवरी 2020 को सिनेमाघऱों में दस्तक दे रही है.
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…