Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi: चीट इंडिया से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी रिलीज

Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi: चीट इंडिया से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी रिलीज

Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi: बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी रिलीज हो चुका हैं. इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया से गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाब सॉन्ग दारू वर्गी इस न्यू पार्टी में धमाल मचाने के लिए तैयार है. बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया 25 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Advertisement
Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi
  • December 19, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी (Daaru Wargi) रिलीज हुआ है. गुरु रंधावा और इमरान हाशमी का यह गाना उनकी फिल्म चीट इंडिया से है. दारू वर्गी सॉन्ग में इमरान हाशमी और गुरु रंधावा एक साथ धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं. गुरु रंधावा का यह नया गाना दारू वर्गी न्यू पार्टी सॉन्ग के रूप में हर जगह सुनने को मिल सकता है. इससे पहले मंगलवार को चीट इंडिया से दारू वर्गी सॉन्ग का टीजर रिलीज किया गया था.

जी हां इमरान हाशमी और  गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी एक पंजाबी सॉन्ग है. गुरु रंधावा के नए गाने दारू वर्गी ने रिलीज होते के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी में इमरान हाशमी और श्रेया धनवंरतरी भी उनके साथ झूमती हुई दिख रही हैं. गाने में इमरान हाशमी बच्चों को बढ़ाई से नाम पर लूटते हुए दिख रहे हैं. गाने में इमरान नकल करवाने के लिए बच्चों से पैसे एंठते हुए दिख रहे हैं तो वहीं गुरु रंधावा दारू वर्गी सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. चीट इंडिया के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. फिल्म चीट इंडिया 25 जनवरी 2020 को सिनेमाघऱों में दस्तक दे रही है. 

Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi Teaser: चीट इंडिया से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा के सॉन्ग दारू वर्गी का धमाकेदार टीजर रिलीज

Cheat India Trailer Released: चीट इंडिया का दमदार ट्रेलर रिलीज, भ्रष्ट प्रोफेसर के किरदार में छात्रों के भविष्य से खेलते दिखे इमरान हाशमी

 

 

Tags

Advertisement