Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chashme Baddoor sequel: चश्में बद्दूर की सीक्वल में कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस साथ आएंगे नजर !

Chashme Baddoor sequel: चश्में बद्दूर की सीक्वल में कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस साथ आएंगे नजर !

Chashme Baddoor sequel: कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी फिल्म चश्में बद्दूर में नजर आ सकती है. खबर है कि मेकर्स ने चश्में बद्दूर के लिए कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्मांडिस दोनों को अप्रोच किया है. बता दें कि कार्तिन आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग का उदयपुर शेड्यूल खत्म कर मुंबई पहुंच गए हैं.

Advertisement
Chashme Baddoor sequel: Kartik Aaryan and Jacqueline Fernandez will be seen together in Chashme Baddoor sequel
  • April 29, 2019 1:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनू के टीटू की स्वीटी के सक्सेस के बाद से ही एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों को छू रहे हैं. कार्तिक की झोली में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में हैं. हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखाया है. वहीं कार्तिक इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. लव आजकल 2 में कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान नजर आएंगी. इस बीच खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी फिल्म चश्में बद्दूर में नजर आ सकती है.

दरअसल, एक एंटरटेंमेंट वेबसाइट की खबर के अनुसार फिल्म चश्में बद्दूर की सीक्वल बनने की खबर काफी दिनों से चर्चा में हैं. वहीं खबर यह है कि मेकर्स चश्में बद्दूर के लिए कार्तिक आर्यन को लेना चाहते हैं. जिसके बाद से कयास लगे शुरू हो गए हैं कि फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आ सकते हैं. वहीं जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस को फिल्म चश्में बद्दूर के सीक्वल की स्क्रीप्ट काफी पसंद आई है. इतना ही नहीं खबर है कि जैकलीन कभी भी फिल्म साइन भी कर सकती हैं.

अगर यह खबरें सही होती हैं तो फिल्म चश्में बद्दूर में कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी साथ काम करती दिख सकती है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस इसके अलावा साउथ फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में भी साथ नजर आ सकते हैं. वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 2 की तो कार्तिक आज ही फिल्म के उदयपुर का शूटिंग शेड्यूल खत्म कर मुंबई लौट गए हैं. लव आजकल 2 में कार्तिक आर्यन सारा अली खान के साथ रोमांस करते दिखेंगे. लव आजकल 2 सारा अली खान की तीसरी फिल्म है. 

Kartik Aaryan wraps up Love Aaj Kal 2 Udaipur schedule: सारा अली खान की फिल्म लव आजकल 2 का उदयपुर शेड्यूल पूरा, कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली के साथ शेयर की ये फोटो

Rajkumar Rao Remake Chupke Chupke: साल 1975 की फेमस कॉमेडी फिल्म चुपके-चुपके की रीमेक में धर्मेंद्र के रोल में नजर आएंगे राजकुमार राव

Tags

Advertisement