Advertisement

Chanderi Family To Aamir Khan : 2009 में आमिर खान से मिले बुनकर के परिवार ने अभिनेता से मांगी मदद, गरीब परिवार बीड़ी बनाने को है मजबूर

Chanderi Family To Aamir Khan  नई दिल्ली, Chanderi Family To Aamir Khan  साल 2009 में अभिनेता आमिर खान की फिल्म थ्री इडीयट्स आयी थी जिसने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों सभी के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म की प्रोमोशंस के दौरान आमिर मध्य प्रदेश के एक बुनकर परिवार से मिले थे. जो अब उनसे मदद […]

Advertisement
Chanderi Family To Aamir Khan : 2009 में आमिर खान से मिले बुनकर के परिवार ने अभिनेता से मांगी मदद, गरीब परिवार बीड़ी बनाने को है मजबूर
  • February 5, 2022 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Chanderi Family To Aamir Khan 

नई दिल्ली, Chanderi Family To Aamir Khan  साल 2009 में अभिनेता आमिर खान की फिल्म थ्री इडीयट्स आयी थी जिसने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों सभी के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म की प्रोमोशंस के दौरान आमिर मध्य प्रदेश के एक बुनकर परिवार से मिले थे. जो अब उनसे मदद मांग रहा है.

बीड़ी बनाने को है मजबूर

आमिर खान अपनी फिल्म 3 इडियट्स की प्रोमोशंस के दौरान जिस बुनकर के परिवार से मिले थे उसका नाम कमलेश कोरी था. फिल्म के अभिनेता आमिर और अभिनेत्री करीना ने उनके घर जाकर खाना भी खाया था. अब कमलेश बुनकर का परिवार आमिर से मदद की गुहार लगा रहा है. दरअसल कमलेश बुनकर की पिछले साल मृत्यु हो गयी. उनके अलावा उनके परिवार में कोई दूसरा कर्ता धर्ता नहीं होने के कारन अब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उनका परिवार अब बीड़ी बनाने के लिए भी मजबूर है. उनकी पत्नी के मुताबिक आमिर ने उन्हें एक फ़ोन नंबर दिया था जो कभी भी नहीं लगा.

अभिनेता ने किया था वादा

आमिर खान से मिलने के बाद बुनकर कमलेश को लगा था की अब उनकी किस्मत बदल जाएगी. क्योंकि अभिनेता ने उनसे वादा किया था की वह उनके और बाकी बुनकरों के लिए मुंबई में एक शोरूम बनवाएंगे जहां गांव के बुनकर सीधे अपने उत्पादों की नीलामी या बिक्री कर सकते हैं. पर कुछ नहीं हुआ. अब परिवार रोज़ी रोटी के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement