Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘चक्कर, ज्यादा बोल नहीं पा रहें…’ प्रवीण डबास की सेहत पर पत्नी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

‘चक्कर, ज्यादा बोल नहीं पा रहें…’ प्रवीण डबास की सेहत पर पत्नी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास शनिवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के तुरंत बाद एक्टर को मुंबई के बांद्रा अस्पताल के ICU में एडमिट कराया गया था. अब प्रवीण की पत्नी और एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने उनकी हेल्थ की लेटेस्ट अपडेट शेयर की है. प्रीति ने कहा- मीडिया से बात […]

Advertisement
  • September 23, 2024 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास शनिवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के तुरंत बाद एक्टर को मुंबई के बांद्रा अस्पताल के ICU में एडमिट कराया गया था. अब प्रवीण की पत्नी और एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने उनकी हेल्थ की लेटेस्ट अपडेट शेयर की है.

प्रीति ने कहा-

मीडिया से बात करते हुए पत्नी प्रीति ने कहा, “यह एक झटका है, हम अभी भी भावनात्मक रूप से इससे निपट रहे हैं. वह आमतौर पर बहुत सक्रिय रहते हैं और एक मिनट के लिए भी काम के बारे में बात नहीं करना चाहते.” उसे लेटे हुए देखना और सक्रिय न रहना परिवार के लिए परेशान करने वाला है. प्रीति ने आगे कहा, “उन्हें चक्कर आ रहे हैं, दोहरी दृष्टि, उनींदापन महसूस हो रहा है और ये ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण हैं. वह ज्यादा बोल नहीं पा रहे हैं. शुक्र है कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट, एमआरआई और सीटी स्कैन बिल्कुल ठीक हैं. वह अंदर ही रहेंगे.” अगले एक सप्ताह तक अस्पताल में रहेंगे और जल्द ही आईसीयू से बाहर आ जाएंगे. हम तीन दिनों में एक और सीटी स्कैन करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parvin Dabas (@dabasparvin)

नशे में ड्राइव कर रहे थे प्रवीण?

प्रीति झंगियानी ने उन सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि प्रवीण शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. प्रीति ने कहा, “प्रवीण शराब पीकर कार नहीं चला रहा थे. पुलिस रिपोर्ट में इस बात को खारिज कर दिया गया है. वो कार चलाते समय शराब पीने या किसी भी नियम के खिलाफ जाने के सख्त खिलाफ हैं.”

प्रवीण का वर्कफ्रंट

प्रवीण डबास ने 1999 में मूवी दिल्लगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन 2001 में उन्हें पहचान मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग से मिली. इसके बाद उन्हें द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, खोसला का घोसला और रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में देखा गया. प्रवीण ने बॉलीवुड के अलावा मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है.

Also read…

एक सेल्फी बैंक खाते से उड़ा देगी सारे पैसे, जानें साइबर हैकर्स कैसे करते हैं अपराध

Advertisement