Advertisement

अनुष्का शर्मा का फिल्म के प्रति जमकर संघर्ष, क्रिकेट सीखने के लिए जाएंगी इंग्लैंड

मुंबई: अनुष्का शर्मा ने फ़िल्मी दुनिया में जो किरदार निभाया है वो किरदार फैंस के बीच हमेशा लोकप्रिय रहा है। अब बारी है उनके अगले किरदार की, जिसमें वह क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगी। जैसा कि आप सब जानते हैं कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस की […]

Advertisement
अनुष्का शर्मा का फिल्म के प्रति जमकर संघर्ष, क्रिकेट सीखने के लिए जाएंगी इंग्लैंड
  • August 4, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अनुष्का शर्मा ने फ़िल्मी दुनिया में जो किरदार निभाया है वो किरदार फैंस के बीच हमेशा लोकप्रिय रहा है। अब बारी है उनके अगले किरदार की, जिसमें वह क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगी। जैसा कि आप सब जानते हैं कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अनुष्का झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी। इसी बीच फिल्म को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि झूलन गोस्वामी के रूप में रंगने के लिए वह काफी संघर्ष कर रही हैं और वह इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्रस के अनुसार,अनुष्का क्रिकेट की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड जाने वाली हैं।

फिल्म के लिए अनुष्का का संघर्ष

एक रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का के करीबी सूत्रों ने बताया कि अनुष्का अपने लुक और अपीरियंस को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं और ऐसे में वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। वह अपनी क्रिकेट स्किल्स को स्टॉन्ग और निखारने के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग लेनी वाली है। इसके लिए वह जल्द ही रवाना होंगी। बताया ये भी जा रहा है कि इंटेंसिव पोर्शन की शूटिंग से पहले वह अपनी बॉडी को क्रिकेट खेलने के अनुरूप तैयार करेंगी और अपने क्रिकेट स्किल को और ज्यादा बेहतर करेंगी। अनुष्का अगस्त महीने के मध्य से लेकर सितंबर तक खास सीन की शूटिंग से पहले खुद को पूरी तरह से रेडी कर वापस लौटेंगी।

खबरों की मानें तो वह यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित क्रिकेट के लोकप्रिय मैदान लॉर्ड्स स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट को शूट करने वाले हैं। इसके अलावा वह शूटिंग के लिए यूके के एक और स्टेडियम हेडिंग्ले स्टेडियम का रुख कर सकती हैं।

डायरेक्टर प्रोसित रॉय ‘चकदा एक्सप्रेस’ का डायरेक्शन कर रहे हैं, जबकि कर्णेश फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने फिल्म का लेखन किया है. यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्म है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा 4 साल बाद ‘चकदा एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी। उन्हें आखिरी बार उन्हें 2018 में ‘जीरो’ में देखा गया था।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement