मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को आज 15 साल पूरे हो चुके हैं। शिमित अमीन के निर्देशन में बनी ये फिल्म करीब 20 करोड़ के बजट में बनी थी और 108 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की बल्कि फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, […]
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को आज 15 साल पूरे हो चुके हैं। शिमित अमीन के निर्देशन में बनी ये फिल्म करीब 20 करोड़ के बजट में बनी थी और 108 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की बल्कि फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, कास्ट सबकी जमकर सरहाना हुई। ये फिल्म शाहरुख की बेस्ट फिल्मों में से एक है।लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फिल्म की सफलता को लेकर खुद शाहरुख को डर था। वहीं इस फिल्म को सलमान खान ने भी ठुकरा दिया था।
15 साल पहले 10 अगस्त 2007 में शाहरुख खान जब सागरिका घाटगे, विद्या मालवाडे, और चित्रांशी रावत जैसी एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर उतरे तो अपनी शानदार अदाकारी से सिनेमाघर में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया। देशद्रोह के आरोपी हॉकी कोच की भूमिका को जीवंत कर शाहरुख ने दर्शकों को खूब रुलाया तो खूब हंसाया भी था। ये फिल्म जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई थी हालांकि शाहरुख को इसका कोई आइडिया नहीं था। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में एक बार शाहरुख खान ने कहा था कि ‘चक दे इंडिया’ की पहली स्क्रीनिंग के बाद मुझे लगा कि टीम ने उनकी जिंदगी की सबसे खराब फिल्म बनाई है।’
इस फिल्म की एक्ट्रेस विद्या मालवाडे ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम क्या सही या क्या गलत कर रहे हैं इसका पूरा ध्यान शाहरुख ने रखा था। हम में से कई लड़कियां ऐसी थी जो पहली बार एक्टिंग कर रही थीं तो वे लाइट कैमरे का अंदाजा नहीं कर पाती थी। उस वक्त शाहरुख बड़े ही प्यार से उन्हें सिखाते थे। ऐसी छोटी-छोटी टेक्निक बताते हैं जिससे हमारा परफॉर्मेंस और भी अच्छा हो जाता। वह सेट पर भी बिल्कुल कोच की तरह ही रहा करते थे।
बता दें कि ये फिल्म शाहरुख से पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी। लेकिन सलमान ने इसे करने ने मना कर दिया था। ‘चक दे इंडिया’ फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान ने CNN IBN को दिए एक इंटरव्यू मे बताया था कि ‘मुझे फिल्म के क्लाइमैक्स से परेशानी थी। आदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा था कि मैं इसे सबसे बड़ी हिट बनाऊंगा और आप नहीं जानते कि आप क्या मिस कर रहे हैं।’
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना