Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chetan Bhagat के सपोर्ट में आई Chahatt Khanna, Urfi बोली- नफरत तुम्हें खाती जा रही

Chetan Bhagat के सपोर्ट में आई Chahatt Khanna, Urfi बोली- नफरत तुम्हें खाती जा रही

नई दिल्ली : बीते दिनों भारतीय लेखक चेतन भगत ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था जिसे लेकर वह आज तक सुर्खियों में हैं. उनका ये कमेंट किसी और पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहलाने वाली उर्फी जावेद पर था. उन्होंने उर्फी की तस्वीरों को लेकर कहा था कि आज का […]

Advertisement
  • November 29, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों भारतीय लेखक चेतन भगत ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था जिसे लेकर वह आज तक सुर्खियों में हैं. उनका ये कमेंट किसी और पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहलाने वाली उर्फी जावेद पर था. उन्होंने उर्फी की तस्वीरों को लेकर कहा था कि आज का युवा बिगड़ गया है क्योंकि वह चादर के नीचे उर्फी की फोटोज को लाइक करता है. बोल्ड फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी ने चेतन की इस बात का जवाब भी दिया था. हालांकि अब इस पूरे मामले में चाहत खन्ना की भी एंट्री हो गई है.

चाहत खन्ना का बयान

एक मीडिया पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने चेतन भगत का सपोर्ट किया और दूसरी ओर उर्फी पर निशाना साधा है. चाहत कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी है कि चलो किसी ने तो उर्फी जावेद के रिस्की फैशन सेंस पर बात की. साथ ही यह भी कहा कि वह यूथ को भटका रही हैं. चेतन ने पूरे मामले को बहुत ही सादगी और इज्जत से सामने रखा है. उर्फी काफी समय से चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है और उनका एक अलग ही लेवल रहा है. चेतन ने यदि उर्फी को भटकाने वाला कॉमेंट कर दिया तो मुझे लगता है कि वह एक कॉम्प्लीमेंट की ही तरह लेना चाहिए. मुझे तो चेतन के बयान में कोई भी बात गलत नहीं दिखाई देती है.”

उर्फी का करारा जवाब

हालांकि इसके बाद उर्फी भी कहां चुप रहती. उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी से चाहत खन्ना को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- तुम्हारी बेटियां कल जब बड़ी होंगी और उन्हें कोई आदमी फैशन सेंस के लिए हैरेस करेगा तो तुम अपना यह बयान याद रखना। तुमने मेरे बारे में जो कहा अपनी बेटियों को यह बयान दिखाना. मैं अपनी बॉडी पर क्या पहन-ओढ़ रही हूं, इस बारे में तुम कह रही हो कहीं ना कहीं नफरत तुम्हें खाती जा रही है. बेटियों के लिए ही सही अपनी सोच को बदल लो. आदमी जो भी करते हैं, वह महिलाओं की वजह से करते हैं इस सोच को बढ़ावा मत दो. चेतन भगत कोई इज्जतदार इंसान नहीं है उसने कई लड़कियों को मैसेज करके सेक्शुअल फेवर्स मांगे हैं. ‘

पहले भी हुई तू-तू मैं-मैं

बता दें, दोनों अभिनेत्रियों में पहले से ही कई बार क्लैशेस देखने को मिलते आए हैं. दोनों सोशल मीडिया पर कई बार आपस में भिड़ती दिखाई दी हैं. अब चेतन के बयान पर एक बार फिर दोनों आमने-सामने नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement