इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश, ईशा की मां घर के अंदर चले गए.
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य एक-एक करके घर के अंदर आ रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं. इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश, ईशा की मां घर के अंदर चले गए. सबसे पहले प्रवेश करने वालों में अविनाश की मां थी. इसके बाद ईशा और चाहत की मां ने भी अपनी-अपनी बेटियों से मुलाकात की. चाहत पांडे की मां ने ना सिर्फ अपनी बेटी से मुलाकात की बल्कि रजत और अविनाश की भी लगाई क्लास. चाहत अपनी मां को मना करती रहीं लेकिन इसके बावजूद उनकी मां ने अपना गुस्सा रजत दलाल और अविनाश पर निकाला.
चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल पर बड़ा आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बेटी का इस्तेमाल किया है और उसे फेंक दिया है. बिग बॉस के घर के अंदर चाहत और रजत के बीच हमेशा खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है. कभी दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिलती है तो कभी ये एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं.
इस बात पर जब चाहत की मां घर के अंदर गईं तो उन्होंने रजत से कहा कि तुमने कभी मेरी बेटी से सच्ची दोस्ती नहीं की. उनकी मां ने आरोप लगाया कि वह गेम में चाहत के साथ यूज एंड थ्रो भी करते हैं। उन्होंने वैसा ही किया है.
THE QUEEN HAS ARRIVED, Chahat pandey’s mom is going to eat these clowns 😭🔥 pic.twitter.com/Q0fH89xCKV
— 𝐕. (@whenvsayshiiii) December 31, 2024
बिग बॉस 18 के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे चाहत की मां आते ही अविनाश मिश्रा पर भड़क जाती हैं. चाहत की मां अविनाश से कहती है, चाहत उस चरित्र की लड़की नहीं है जैसा तुमने उसे बताया था. हमारा परिवार तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा. इसके अलावा चाहत की मां ने कहा कि मैं हमेशा अपनी बेटी से पूछती थी कि उसके और अविनाश के बीच सब कुछ ठीक क्यों नहीं है. इसके बाद वह कहती हैं की चाहत ने उन्हें बताया था कि अविनाश एक नंबर का लड़कीबाज है. इसके बाद अविनाश उनसे पूछते हैं कि क्या आपकी बेटी ने आपको सब कुछ बताया है. चाहत के अलावा ईशा सिंह की मां रेखा भी घर के अंदर अपनी बेटी से मिलीं. इस दौरान माहौल काफी भावुक था. ईशा को अपनी मां से मिलते देख परिवार के बाकी सदस्यों का दिल और आंखें दोनों भर आईं.
Also read…