Shahid Kapoor Kabir Singh CBFC A Certificate: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की 21 जून को रिलीज हो रही फिल्म कबीर सिंह को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) ने ए सर्टिफिकेट दिया है. शाहिद की कबीर सिंह साउथ की सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है जिसमें सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की आने वाले फिल्म कबीर सिंह को सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलावों के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. शाहिद की कबीर सिंह शुक्रवार 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है जिसमें विजय देवरकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( CBFC) ने फिल्म कबीर सिंह में मौजूद ड्रग्स सीन्स को लेकर इसे एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही फिल्म में दिखाए गए सभी ड्रग्स सीन्स के नीचे हेल्थ वार्निंग के साथ-साथ कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में दिखाए गए रैगिंग के सीन में भी कुछ बदलावों के लिए कहा है. साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों को साइलेंट किया है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर कहा था कि इस फिल्म में लीड कैरेक्टर का रोल निभाना हर किसी के बस का काम नहीं है. मैं अपने पिता (पंकज कपूर ) का बेटा हूं इसलिए ऐसे मुश्किल किरदारों को निभाने की जरूरत को समझता हूं. शाहिद कपूर ने आगे कहा कि पब्लिक रिजेक्शन और फेलियर को डील करने के लिए व्यक्ति को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए, अपनी कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. शाहिद कपूर ने आगे कहा कि जब आप पर कोई भरोसा न करें, उस समय आपको खुद पर विश्वास करना सीखना चाहिए.
बता दें कि कबीर सिंह जिस साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है, उसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड किरदार निभा रहे हैं. फिल्म एक डॉक्टर पर आधारित है जो गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद आत्म विनाशकारी हो जाता है. शाहिद कपूर अपनी फिल्म को लेकर कह चुके हैं कि कबीर सिंह उन सभी लोगों के जीवन पर आधारित है जिन्होंने जवानी की उम्र में प्यार किया है. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो काफी पंसद भी किया गया. फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं जो अधिकतर युवाओं की करंट प्ले लिस्ट में चल रहे हैं.