Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 200 करोड़ कमा चुकी रणबीर की संजू की रिलीज से पहले फिल्म में किए गए बड़े बदलाव

200 करोड़ कमा चुकी रणबीर की संजू की रिलीज से पहले फिल्म में किए गए बड़े बदलाव

रणबीर कपूर की संजू बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 145 करोड़ कमा चुकी है. रिलीज से पहले फिल्म में कई बदलाव किए गए. फिल्म में जेल के टॉयलेट ओवरफ्लो सीन को हटाने के अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म में संजू बने रणबीर और उनके दोस्त परेश घिलानी बने विक्की कौशल के बीच फिल्माए कई सीन पर अापत्ति जताई थी जिसकी एक कॉपी सामने आई है.

Advertisement
RANBIR KAPOOR SANJU HAD CHANGES BEFORE RELEASE TO BOX OFFICE
  • July 4, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की संजू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने से पहले फिल्म में कई बड़े बदलाव किए गए जिसकी एक कॉपी सामने आई है. रिलीज से पहले फिल्म के कई सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड में मीटिंग हुई जिसमें ओवरफ्लो टॉयलेट सीन भी शामिल था जिसे हटाने केआदेश दिए गए जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपति जताई थी.

राजकुमार हिरानी ने सेंसर बोर्ड के आदेशों को मानते हुए फिल्बम में बदलाव किए जिसकी एक कॉपी की तस्वीर सामने आई है. संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू में सेंसर बोर्ड को विक्की कौशल (परेश घेलानी) और रणबीर के बीच फिल्माए सीन पर  बोर्ड ने आपति जताई थी जिसके बाद फिल्म से उन सींस को हटाया गया.

इन सींस के हट जाने के बावजूद फैंस को फिल्म में रणबीर ( संजू) और विक्की  (परेश घेलानी) की दोस्ती खूब पसंद आ रही है. 4 दिन में 145 करोड़ का बिजनेस संजू पिछली रिलीज सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. 3 दिन में 100 करोड़ कमा संजू ने इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी है. तक इतनी जल्दी, इतनी कमाई किसी और हिंदी फिल्म ने नहीं की.

राजकुमार हिरानी और रणबीर पहली बार साथ काम कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड को नई हिट दी है. फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई को देखते हुए जल्द संजू 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है जो रणबीर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. फिल्म में रणबीर के अभिनय की जमकर तारीफ के अलावा परेश रावल ( सुनील दत्त) और विक्की कौशल की एक्टिंग के भी फैन होते जा रहे है.

ऐसा क्या हो गया कि संजय दत्त खुद की ही बायोपिक फिल्म संजू की सक्सेस पार्टी में नहीं हुए शामिल

Sanju Box Office Collection Day 6 Predictions LIVE Updates: राजकुमार हिरानी रणबीर कपूर की जोड़ी सुपरहिट, संजू जल्द होगी 200 करोड़ में शामिल

Tags

Advertisement