Advertisement

Bawaal की स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स, जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा, वरुण धवन भी लगे हैंडसम

“BAWAAL,Janhavi Kapoor,Varun Dhawan, Bawaal Screening Photos Bawaal Screening Bollywood Stars Khushi Kapoor, Tiger Shroff, Tamannaah Bhatia, Karishma Tanna, Nora Fatehi, Natasha Dalal, Karan Johar , Rakul Preet Singh, Boney Kapoor , Madhur Bhandarkar,बवाल, बवाल स्क्रीनिंग, बवाल स्क्रीनिंग तस्वीरें, बवाल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, खुशी कपूर, टाइगर श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, करिश्मा तन्ना, […]

Advertisement
Bawaal की स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स, जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा, वरुण धवन भी लगे हैंडसम
  • July 19, 2023 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

“BAWAAL,Janhavi Kapoor,Varun Dhawan, Bawaal Screening Photos Bawaal Screening Bollywood Stars Khushi Kapoor, Tiger Shroff, Tamannaah Bhatia, Karishma Tanna, Nora Fatehi, Natasha Dalal, Karan Johar , Rakul Preet Singh, Boney Kapoor , Madhur Bhandarkar,बवाल, बवाल स्क्रीनिंग, बवाल स्क्रीनिंग तस्वीरें, बवाल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, खुशी कपूर, टाइगर श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, करिश्मा तन्ना, नोरा फतेही, नताशा दलाल, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, बोनी कपूर, मधुर भंडारकर”

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ की स्क्रीनिंग कल मंगलवार को मुंबई में होस्ट की गई थी. इस बीच स्क्रीनिंग के लिए आए बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस लुक से चार चांद लगा दिए.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में दोनों ही स्टार्स का परिवार तो शामिल हुआ ही था वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री के कई सितारे भी पहुंचे थे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

अपनी फिल्म बवाल की शानदार स्क्रीनिंग नाईट में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टाइलिश अवतार में पहुंचे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

जाह्नवी कपूर ने शानदार स्क्रीनिंग नाइट के लिए मेटेलिक सिल्वर मरमेड गाउन को चुना था. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इस खास लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

वहीं इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन व्हाइट शर्ट पर टाई और ब्लैक पैंट सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

इस बीच वरुण, जाह्नवी की केयर करते हुए भी नजर आए. उन्होंने अभिनेत्री के चहरे पर कुछ लगा हुआ देखा तो उसे तुरंत हटाने की कोशिश की. वहीं दोनों ने कैमरे के लिए कई पोज भी दिए.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर वरुण अपनी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग नाइट में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ पहुंचे थे. इस बीच उनकी पत्नी नताशा बहुत खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और साथ ही नताशा ने मैचिंग क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया था.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

इसके अलावा फिल्म बवाल की शानदार स्क्रीनिंग में हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ पहुंची थीं. हुमा डार्क मैरून कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं. वहीं उनके भाई साकिब भी पैंट सूट में काफी हैंडसम नज़र आ रहे थे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

जाह्नवी और वरुण की अपकमिंग फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में सलमान खान के जीजू और एक्टर आयुष शर्मा भी दिखाई दिए. इस दौरान आयुष शर्मा ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी अपनी बेटी की फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग इवेंट में नजर आए. इस बीच फिल्म मेकर ने कैमरे के लिए कई तस्वीरें भी क्लिक कराईं.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ भी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग नाइट में नजर आए. इस बीच टाइगर श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम दिख रहे थे. साथ ही एक्टर ने ब्लैक गॉगल्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

इस दौरान एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में पहुंची. एक्ट्रसे ने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

इसके अलावा नोरा फतेही भी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग नाइट में नजर आईं. एक्ट्रेस इस बीच नूड स्ट्रेप बॉर्बी थीम टॉप के साथ डेनिम में काफी सिंपल ऑउटफिट पहने नज़र आईं.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

जाह्नवी को सपोर्ट करने फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी पहुंची थीं. इस बीच खुशी कपूर व्हाइट कलर के ऑउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

इतना ही नहीं फिल्म मेकर करण जौहर ने भी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे. इस बीच कारण जोहर ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे.

Bawaal की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मरमेड गाउन में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वरुण धवन भी ब्लैक में लगे डैपर

आपको बता दें कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल की शूटिंग पेरिस, बर्लिन, एम्स्टर्डम, पोलैंड, क्राको, वारसॉ और भारत में की गई है. वहीं फिल्म बवाल की स्ट्रीमिंग 21 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी.

 

 

 

 

 

 

Advertisement