नई दिल्ली : टीवी की दुनिया में भी कई बॉलीवुड कलाकार नज़र आते हैं. हालांकि फर्क बस इतना है कि वह शो में किसी भूमिका में नहीं बल्कि रियलिटी शोज़ में जज बनकर हिस्सा लेते हैं. कुछ समय पहले ऐसा नहीं था जब स्टार्स छोटे पर्दे पर दिखाई देने में हिचखिचाते थे. अब वही बॉलीवुड […]
नई दिल्ली : टीवी की दुनिया में भी कई बॉलीवुड कलाकार नज़र आते हैं. हालांकि फर्क बस इतना है कि वह शो में किसी भूमिका में नहीं बल्कि रियलिटी शोज़ में जज बनकर हिस्सा लेते हैं. कुछ समय पहले ऐसा नहीं था जब स्टार्स छोटे पर्दे पर दिखाई देने में हिचखिचाते थे. अब वही बॉलीवुड स्टार्स एक शो की होस्टिंग के लिए करोड़ों में चार्ज किया करते हैं. इसी कड़ी में आइए आज आपको टीवी के सबसे महंगे सेलेब्रिटी जजेस के बारे में बताते हैं.
इस समय Big Boss 16 चल रहा है. इस शो को बीते कई सालों से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. जहां 15 सीजन तक सलमान ने एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 2.5 करोड़ रुपए लिए थे. जानकारी के अनुसार 16वे सीजन में सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ाते हुए 4.7 करोड़ प्रति एपिसोड कर दी है.
टीवी का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति काफी चर्चा में रहता है. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. हालांकि इस शो ने ही उनके डूबते करियर को बचाया था जो उनके करियर का सबसे बड़ा रिस्क था. क्योंकि उस समय इतने बड़े स्टार का टीवी पर दिखाई देना आम बात नहीं थी. आज ये टीवी का सबसे लोकप्रिय शो है. बता दें, बिग बी 2.5 से 3 करोड़ रुपए की फीस लिया करते थे. लेकिन केबीसी 14 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी. जहां अब अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं.
टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शोज़ में से एक कॉफी विद करण का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. जहाँ साल 2004 से चल रहे इस शो को करण जौहर होस्ट करते आ रहे हैं. इस शो का इस साल 7वां सीजन सामने आया था. जहां जानकारी के अनुसार करण शो के एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ चार्ज करते हैं.
इसी साल कंगना रनौत ने रियलिटी शो लॉकअप से अपना टीवी डेब्यू किया है. इस शो में उन्होंने होसिटंग के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव