Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • CBFC Gully Boy scene cuts: गली बॉय रिलीज से दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने आलिया भट्ट – रणवीर सिंह के किसिंग सीन पर चलाई कैंची

CBFC Gully Boy scene cuts: गली बॉय रिलीज से दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने आलिया भट्ट – रणवीर सिंह के किसिंग सीन पर चलाई कैंची

CBFC Gully Boy scene cuts: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय के एक सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने का ऐलान कर दिया है. आलिया और रणवीर के 13 सेकेंड के कीसिंग सीन को काट कर चंद सेकेंड कर दिया जाएगा. 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को गली बॉय रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Cbfc major cuts on Gully Boy
  • February 12, 2019 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 14 फरवरी को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले गली बॉय फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन पर कैंची चला दी है. गली बॉय में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का 13 सेकेंड का एक कीसिंग सीन था जिस पर सेंसर बोर्ड ने अपने संस्कार की कैंची चला दी है. 13 सेकेंड के कीसिंग सीन को चंद सेकेंड का कर दिया गया है. इसके अलावा भी फिल्म में कई सीन पर कैंची चलाई गई है.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सेंसर बोल्ड ने किसी फिल्म पर इस तरह से कट लगाया है. इससे पहले भी कई फिल्में सेंसर बोल्ड का शिकार हो चुकी हैं. पद्मावत, उड़ता पंजाब ऐसी तमाम फिल्म हैं जिनकी रिलीज से ऐन पहले सेंसर बोर्ड सीन्स पर आपत्ति जताते हुए उसमें कट लगाने का फरमान सुनाया है. खैर वेलेंटाइन डे के मौके पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फैंस बेसब्री के गली बॉय की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह का रैपर अंदाज देखने को मिलेगा, जोकि फैंस के लिए एकदम नया अंदाज होगा.

गली बॉय के गाने और ट्रेलर ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है और अब फिल्म का इंतजार है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रणवीर के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी. विदेश से लेकर देसी जमीन पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने फिल्म का प्रमोशन जमकर किया है, अब देखना होगा दर्शकों को ये फिल्म कितना भाती है.

Tags

Advertisement