बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sajid Khan Sexual Harassment MeToo: बॉलीवुड से शुरू हुआ मी टू कैम्पेन भले ही सोसायटी के कई और फील्ड्स में दागदार चेहरों को उजागर कर रहा है, लेकिन बॉलीवुड में भी इसकी लहर थमी नहीं है. ये अलग बात है कि अब मी टू को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच कैट फाइट भी होने लगी है, ताजा मामला फरहान अख्तर से जुड़ा है. एक सिंगर और एक एक्ट्रेस ने अब फरहान अख्तर को निशाने पर लिया है, दिलचस्प मामला ये भी है कि फरहान के बचाव में खुल कर उतर गईं हैं उनकी ताजा ताजा गर्लफ्रेंड बनीं शिबानी डांडेकर.
दरअसल मामला साजिद खान से ही जुड़ा है, साजिद खान पर जब कई लड़कियों ने एक के बाद एक सैक्सुअल हरासमेंट के आरोप लगाए तो फरहान अख्तर ने ट्वीट करके उनके इस रवैये पर हैरत और निराशा जताई. बहुत कम लोगों को पता है कि फरहान और साजिद मौसेरे भाई हैं. साजिद खान और फराह खान की मां मेनका ईरानी की फरहान-जोया की मां डेजी ईरानी की सगी बहन हैं. ऐसे में फरहान की तारीफ भी हुई कि उन्होंने साजिद के खिलाफ ट्वीट किया, दरअसल फरहान ही बॉलीवुड में पहले शख्स थे, जिन्होंने तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में ट्वीट किया था.
लेकिन कई लोगों को ये बात पच नहीं रही कि फरहान अख्तर को पहले से साजिद खान के इस रवैये के बारे में पता नहीं था. काई पो चे और आयशा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं, ऐक्ट्रेस अमृता पुरी ने बिना फरहान का नाम लिए ये ट्वीट कर दिया, ‘उनको नहीं लगता कि साजिद के इतना बदनाम होने के बावजूद उनकी फैमिली को इस बारे में कुछ भी पता ना हो.
लेकिन फरहान को ये बात अखर गई, उन्होंने फौरन अमृता पुरी की ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक ट्वीट में इस पर ऐतराज जताया, फरहान ने लिखा, ‘’ I deeply resent your insinuation that me or my family knew of his behaviour yet did nothing. Your anger is justified. Your conspiracy theories not. @_Amrita_Puri’’. उसके बाद तो ट्विटर पर बमबारी हो गई, फरहान तमाम लोगों के निशाने पर आ गए.
कैलाश खेर और अनु मलिक पर आरोप लगा चुकीं सिंगर सोना महापात्रा भी अमृता पुरी के समर्थन में उतर आईं और फरहान के लिए लिख दिया कि मर्दों को अपनी ईगो कुछ दिन के लिए साइड में उठाकर रख देनी चाहिए. सोना ने ट्वीट किया…
ऐसे में फरहान अख्तर के बचाव में उतर आईं हैं उनकी ताजा ताजा गर्लफ्रेंड बनी बेहद खूबसूरत मॉडल, एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर, कैसे? देखिए पूरी कहानी इस वीडियो स्टोरी में—
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…