Shibani Dandekar Support Farhan Akhtar Sajid Khan Sexual Harassment MeToo: मीटू के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे साजिद खान के बारे में ट्वीट कर उनके मौसेरे भाई फरहान अख्तर दो महिलाओं के निशाने पर आ गए. फरहान अख्तर को निशाने पर आते ही उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर उनके समर्थन में उतर आईं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sajid Khan Sexual Harassment MeToo: बॉलीवुड से शुरू हुआ मी टू कैम्पेन भले ही सोसायटी के कई और फील्ड्स में दागदार चेहरों को उजागर कर रहा है, लेकिन बॉलीवुड में भी इसकी लहर थमी नहीं है. ये अलग बात है कि अब मी टू को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच कैट फाइट भी होने लगी है, ताजा मामला फरहान अख्तर से जुड़ा है. एक सिंगर और एक एक्ट्रेस ने अब फरहान अख्तर को निशाने पर लिया है, दिलचस्प मामला ये भी है कि फरहान के बचाव में खुल कर उतर गईं हैं उनकी ताजा ताजा गर्लफ्रेंड बनीं शिबानी डांडेकर.
दरअसल मामला साजिद खान से ही जुड़ा है, साजिद खान पर जब कई लड़कियों ने एक के बाद एक सैक्सुअल हरासमेंट के आरोप लगाए तो फरहान अख्तर ने ट्वीट करके उनके इस रवैये पर हैरत और निराशा जताई. बहुत कम लोगों को पता है कि फरहान और साजिद मौसेरे भाई हैं. साजिद खान और फराह खान की मां मेनका ईरानी की फरहान-जोया की मां डेजी ईरानी की सगी बहन हैं. ऐसे में फरहान की तारीफ भी हुई कि उन्होंने साजिद के खिलाफ ट्वीट किया, दरअसल फरहान ही बॉलीवुड में पहले शख्स थे, जिन्होंने तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में ट्वीट किया था.
लेकिन कई लोगों को ये बात पच नहीं रही कि फरहान अख्तर को पहले से साजिद खान के इस रवैये के बारे में पता नहीं था. काई पो चे और आयशा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं, ऐक्ट्रेस अमृता पुरी ने बिना फरहान का नाम लिए ये ट्वीट कर दिया, ‘उनको नहीं लगता कि साजिद के इतना बदनाम होने के बावजूद उनकी फैमिली को इस बारे में कुछ भी पता ना हो.
https://twitter.com/_Amrita_Puri/status/1050766519750266880
लेकिन फरहान को ये बात अखर गई, उन्होंने फौरन अमृता पुरी की ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक ट्वीट में इस पर ऐतराज जताया, फरहान ने लिखा, ‘’ I deeply resent your insinuation that me or my family knew of his behaviour yet did nothing. Your anger is justified. Your conspiracy theories not. @_Amrita_Puri’’. उसके बाद तो ट्विटर पर बमबारी हो गई, फरहान तमाम लोगों के निशाने पर आ गए.
I deeply resent your insinuation that me or my family knew of his behaviour yet did nothing. Your anger is justified. Your conspiracy theories not. @_Amrita_Puri https://t.co/MCLptZioWR
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 13, 2018
कैलाश खेर और अनु मलिक पर आरोप लगा चुकीं सिंगर सोना महापात्रा भी अमृता पुरी के समर्थन में उतर आईं और फरहान के लिए लिख दिया कि मर्दों को अपनी ईगो कुछ दिन के लिए साइड में उठाकर रख देनी चाहिए. सोना ने ट्वीट किया…
Stop lashing out dear Mards,good & bad. Stop being defensive,keep your egos & honour aside for a day?Just listen for a change? A little bit of grace? We are angry & exhausted after years of navigating this. Is that so difficult for you to empathise with? 🔴 https://t.co/0jmHuNBAwJ
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) October 15, 2018
ऐसे में फरहान अख्तर के बचाव में उतर आईं हैं उनकी ताजा ताजा गर्लफ्रेंड बनी बेहद खूबसूरत मॉडल, एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर, कैसे? देखिए पूरी कहानी इस वीडियो स्टोरी में—