Vicky Sidana Sexual Harassment: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद डायरेक्टर विक्की सिदाना पर भी जबरदस्ती एक्ट्रेस कृतिका शर्मा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. एक्ट्रेस कृतिका शर्मा ने विक्की सिदाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मीटिंग के बहाने मेरे साथ जबरदस्ती रेप करने की कोशिश की थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू आंदोलन के जरिए एक के बाद एक कई एक्ट्रेसेस खुलकर सामने आ रही है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बाद अब विक्की सिदाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक्ट्रेस कृतिका शर्मा ने विक्की सिदाना पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है. एक टीवी इंटरव्यू में अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने डायरेक्टर लव रंजन के साथ एक मीटिंग को याद करते हुए बताया कि उस दौरान विक्की सिदाना ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी.
कृतिका शर्मा ने बताया- मेरी फ्लाइट 4-4: 40 बजे की थी. इसलिए वह मुझे अपने साथ ले गया. बाइक बाहर पार्क करके उसने मुझे वहां इंतजार करने के लिए कहा. मीटिंग ऊपर है कहकर वो मुझे अपने साथ ले गया और रुम में जाते ही वह दरवाजा बंद कर देता है. तब मुझे एहसास हुआ कि वहां कोई मीटिंग नहीं थी. अचानक वो मुझे बिस्तर पर धक्का देता है, उसने मेरी पैंट नीचे खींची और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मैंने कहा कि मुझे जाने दो पर वह नहीं रुका.
https://www.youtube.com/watch?v=wufY60moq4Q
कृतिका शर्मा ने आगे कहा कि उसने विक्की सिदाना को यह साफ कर दिया था कि वह इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी के साथ सोना नहीं चाहती. अचानक उसने पीछे हटकर कहा कि ऑटो लेके चाली जा फ्लाइट है तेरी तो.” हाल ही में विक्की सिदाना पर चार लड़कियों ने गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद विक्की सिदाना ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि जबरदस्ती उनकी इमेज को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वो इंडस्ट्री में पिछले नौ सालों से काम कर रहे है.