चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल इस बार चर्चा का कारण उनपर हुई शिकायत है. सपना चौधरी के फैंस के लिए बुरी खबर है. जानकारी के अनुसार सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है. […]
चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल इस बार चर्चा का कारण उनपर हुई शिकायत है. सपना चौधरी के फैंस के लिए बुरी खबर है. जानकारी के अनुसार सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है. उनपर दहेज़ में क्रेटा मांगने का आरोप लगाया गया है. ख़बरों की मानें तो फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इतना ही नहीं तीनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है.
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम था. इस दौरान उनके कार्यक्रम में आने के लिए लोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से टिकट के 300 रुपए दिए थे, लेकिन सपना उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. यह मामला कोर्ट तक पहुंचा क्योंकि हजारों की तादाद में लोगों ने टिकट को पैसे देकर खरीदा था. दरअसल शो कैंसिल होने के बाद भी दर्शकों को उनके पैसे वापस नहीं लौटाए गए थे. सपना चौधरी धोखाधड़ी के आरोप के बाद सपना ने खुद को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. थोड़ी देर के लिए उन्हें पुलिस ने कस्टडी में लिया फिर वह रिहा हो गईं.
साल 2016 में सपना चौधरी ने एक स्टेज शो के दौरान ‘सांग बिगड़ग्या जातां’ गाने पर परफॉर्म किया था. इस गाने को लेकर एक शख्स ने सपना चौधरी पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद सपना पर FIR तक दर्ज़ हो गई थी. बाद में खबर आई थी कि इससे परेशान होकर सपना ने जहर तक खाने की कोशिश की थी. सपना का एक सुसाइड नोट भी सामने आया था जिसमें इस बात का ज़िक्र था.
इसके अलावा सपना चौधरी एक बार कॉपीराइट केस में भी फंस चुकी हैं. इस केस में सपना समेत करीब 16 लोगों के खिलाफ 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया था. इसके बाद फिल्म वीरे की वेडिंग में हट जा ताऊ गाना भी सपना को देख कर ही बनाया गया था जिस गाने के ओरिजनल मेकर ने फिल्म मेकर पर आपत्ति जताई थी. इसे लेकर सपना चौधरी को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा साल 2018 में सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन की खबर ने भी काफी विवाद खड़ा किया था. दरअसल सपना और कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे. इस मुलाकात को लेकर ऑपोजिशन पार्टी के एक नेता ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर