नई दिल्ली: टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके मंगेतर विक्टर डेविड कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है. ये पूरा मामला आईपीएस ऑफिसर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारने से जुड़ा हुआ है. क्या है पूरा मामला? दरअसल अभिनेत्री और उनके मंगेतर पर आरोप हैं कि उन्होंने हैदराबाद […]
नई दिल्ली: टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके मंगेतर विक्टर डेविड कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है. ये पूरा मामला आईपीएस ऑफिसर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारने से जुड़ा हुआ है.
दरअसल अभिनेत्री और उनके मंगेतर पर आरोप हैं कि उन्होंने हैदराबाद के अपने जुबली हिल्स के अपार्टमेंट में आईपीएस ऑफिसर राहुल हेगड़े की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. इससे अधिकारी के वाहन को काफी नुकसान हुआ जिसे लेकर अब अभिनेत्री और उनके मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है. पूरी घटना 14 मई की है जहां अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग में ये टक्कर हुई थी.
अभिनेत्री के मंगेतर ने इस दौरान गलती से IPS राहुल की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. इसके बाद ड्राइवर चेतन कुमार ने जब अभिनेत्री से बात की तो हयाती ने गुस्से में गाड़ी को तेजी से लात मार दी. इस पूरी घटना से हैरान चेतन कुमार ने जुबली हिल्स थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई जिसके बाद डिंपल और उनके मंगेतर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. इसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था. डिंपल हयाती ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, पावर का इस्तेमाल कर मिस्टेक स्टॉप नहीं की जा सकती है. इसके बाद अभिनेत्री ने एक और ट्वीट किया है जिसमें वह लिखती हैं कि ” ताकत का इस्तेमाल करने से गलती नहीं छिपती है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने सत्यमेव जयते का हैशटैग भी लिखा है.
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री डिंपल हयाती और उनके मंगेतर के खिलाफ IPC की धारा 353 (एक लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करना), 341 आईपीसी (गलत संयम), 279 आईपीसी (सार्वजनिक तरीके से रैश ड्राइविंग का अपराध करने वाले को सजा) के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी