• होम
  • मनोरंजन
  • Captain Miller Trailer: कैप्टन मिलर का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर से छाया धनुष का जादू

Captain Miller Trailer: कैप्टन मिलर का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर से छाया धनुष का जादू

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर'(Captain Miller Trailer) का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, इसमें धनुष बड़े खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं। धनुष का ये नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालंकि, ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा […]

Captain Miller Traile
inkhbar News
  • January 6, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर'(Captain Miller Trailer) का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, इसमें धनुष बड़े खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं। धनुष का ये नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालंकि, ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा गया है। इसके अलावा धनुष के लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है।

एक्शन अवतार में छा गए सुपरस्टार धनुष

आपको बता दें कि धनुष ने कैप्टन मिलर में अपने लुक से सबका(Captain Miller Trailer) ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि धनुष अकेले ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहें हैं, वह कभी दुश्मनों पर गोलियों की बौछार करते हैं, तो कभी तेज धार तलवार से उन सभी को मौत के घाट उतारते हुए दिखते हैं।

दमदार डायलॉग ने खींचा ध्यान

जानकारी दे दें कि ट्रेलर में धनुष एक डायलॉग कहते हैं कि तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा। वो शैतान मैं ही हूं, जिसे लोग प्यार से बोलते हैं कैप्टन मिलर… ‘ इसके बाद वह ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगते हैं। ‘कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर से धनुष के फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। वहीं ट्रेलर के शुरु से लेकर अंत तक धनुष सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़े: