कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर कॉमर्शियल एड मे अलग-अलग रूपों में नजर आते हैं. एक नए एड में वह योद्धा के ड्रेस में लगान के भुवन की नकल करते हुए देखे जा सकते हैं.
दिल्लीः महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनका ब्रांड वैल्यू अभी भी बना हुआ है. अभी भी कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए व्याकुल रहती है. यही कारण है उनके पास कॉमर्सियल की कमी नहीं है. एक नए कॉमर्सियल एड में धोनी एक योद्धा के गेटअप में नजर आ रहे हैं और अपना कूल खोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस एड में धोनी ने लगान के भुवन यानी आमिर खान की नकल करने की कोशिश की है और उनके अंदाज में भोजपुरी-अवधी भी बोला है. ‘स्निकर’ नाम के एक चॉकलेट के प्रचार में दिखाने की कोशिश की गई है कि जब आदमी को भूख लगती है तो महेंद्र सिंह धोनी जैसा कैप्टन कूल भी अपना कूल खोने लगता है. इस एड में धोनी को जब यह चॉकलेट खिलाया जाता है तब वह अपने पुराने रूप में वापिस आ जाते हैं. धोनी का यह नया एड सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है.
आपको बता दें कि धोनी को आगामी होने वाले त्रिकोणीय निदहास ट्रॉफी में आराम दिया गया है. उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है. अब वह आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देंगे. वह फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की पीली जर्सी में दिखाई देंगे. लेकिन तब तक के लिए इस कॉमर्शियल एड में आप धोनी को पीली जर्सी में देख सकते हैं.
विराट कोहली के पास है दुनिया का सबसे महंगा बटुआ, जानिए कीमत;
बिजनेस क्लास फ्लाइट से सीधे लोकल ट्रेन का सफर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की कहानी