• होम
  • मनोरंजन
  • इंसाफ नहीं कर पाते… ‘लापता लेडीज’ में इस रोल के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, अब वीडियो वायरल

इंसाफ नहीं कर पाते… ‘लापता लेडीज’ में इस रोल के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, अब वीडियो वायरल

साल 2024 में किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वायरल वीडियो में आमिर खान पुलिस की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं और टेबल पर रखे खाने के साथ अपने डायलॉग्स डिलीवर कर रहे हैं।

Aamir Khan, ravi Kisan, Viral Video
inkhbar News
  • March 27, 2025 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

मुंबई: साल 2024 में किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में रवि किशन ने पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान को इसी किरदार के लिए ऑडिशन देते हुए देखा जा सकता है।

आमिर खान का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में आमिर खान पुलिस की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं और टेबल पर रखे खाने के साथ अपने डायलॉग्स डिलीवर कर रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि आमिर इस किरदार के लिए सही नहीं थे और रवि किशन की परफॉर्मेंस को आमिर की ऑडिशन वीडियो से बेहतर बताया।

फैंस ने क्या कहा

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, “आमिर ने सही फैसला लिया कि उन्होंने रवि किशन को इस रोल के लिए चुना। आमिर खान इस रोल के साथ इन्साफ नहीं कर पाते।” यह किरदार उनके लिए नहीं था।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आमिर शानदार अभिनेता हैं, लेकिन इस रोल में रवि किशन की अदायगी बेहतरीन थी।” तीसरे यूजर ने कहा “रवि किशन ही परफेक्ट है’.

आमिर को क्यों नहीं मिला रोल?

फिल्म की निर्देशक किरण राव ने पहले ही खुलासा किया था कि शुरुआत में श्याम मनोहर का किरदार आमिर खान को ऑफर किया गया था, लेकिन ऑडिशन के बाद उन्हें लगा कि रवि किशन इस भूमिका में अधिक फिट बैठेंगे। किरण ने यह भी कहा था कि वह फिल्म को वास्तविक बनाना चाहती थीं, इसलिए किसी बड़े स्टार को कास्ट करना सही नहीं होता।

ये भी पढ़ें: राम चरण के जन्मदिन पर Peddi का सामने आया फर्स्ट लुक, फैंस बोले- ये तो पुष्पा की कॉपी