Cannes Film Festival 2024: हिंदी भाषा की फिल्म “द शेमलेस” जिसकी निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव हैं. जो कि बल्गेरियाई हैं. इस फिल्म की लीड स्टार्स में से एक अनसूया सेनगुप्ता ने (Cannes Film Festival 2024) में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. पश्चिम बंगाल […]
Cannes Film Festival 2024: हिंदी भाषा की फिल्म “द शेमलेस” जिसकी निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव हैं. जो कि बल्गेरियाई हैं. इस फिल्म की लीड स्टार्स में से एक अनसूया सेनगुप्ता ने (Cannes Film Festival 2024) में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता इस कैटेगरी का टॉप अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं. दुनिया के इस प्रेस्टीजियस फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए एक अहम मील का पत्थर है. (Cannes Film Festival 2024) फिल्म फेस्टिवल शनिवार 25 मई को खत्म होगा.
कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) में यह अवार्ड जीतने के बाद शनिवार (24 मई) की रात को अपने स्पीच में सेनगुप्ता ने कहा कि यह अवॉर्ड दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए “Queer कम्यूनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी” को डेडिकेट करती हूं.
ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘फ्यूरियोसा’ की दमदार प्रदर्शन, जानें कब होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर