Cannes Film Festival 2019 on 14 May: कांस फिल्म फेस्टिवल का कल से आगाज होने वाला है. हर साल कि तरह इस साल भी कांस में दुनिया भर के स्टार्स नजर आने वाले हैं. वहीं भारत के बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस इस साल कांस में अपना डेब्यू करने वाली हैं. इससे पहले कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण पिछले साल अपना डेब्यू कर चुकी हैं. साथ ही बता दें कि इस साल सोनम कपूर, हिना खान अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मंबई. कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 की कल से शुरूआत होने वाली हैं, जिसको लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी खास तैयारियां भी शुरु कर दी है. पिछली बीर की जरह इस बार भी कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 के लिए कंगना रनौत, हिना खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर अहूजा रेड कार्पेट पर बॉलीवुड को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. साथ ही बता दें कि ये कांस फिल्म फेस्टिवल 72वां सीजीन है. हर साल की तरह इस साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के कलकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई बड़े सितारों को न्योता भेजा गया है.
इतना ही इसके अलावा कई बड़े पर्दे के साथ-साथ कई छोटे पर्दे की एक्ट्रेस भी इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला में अपने हुस्न का जलवा बिखने के बाद अब ये कांस में अपने हुस्न और अदाओं से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कांस में अपने होने वाले परफार्म को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है.
https://www.instagram.com/p/BrZJ5xmn1Jl/?utm_source=ig_embed
इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि मेट गाला 2019 में अपने बार्बी लुक से सबका दिल में घर बनाने वाली दीपिका पादुकोण ने कांस में पिछले साल डेब्यू किया था. वहीं इनके साथ ही मणिकर्णिका फेम कंगना रनौत ने भी पिछले साल ही कांस में अपना पहला डेब्यू किया था. साथ ही बताया जा रहा है कि कांगना रनौत और दीपिका पादुकोण कांस में 16 से 18 मई के बीच पहुंचेंगी.
https://www.instagram.com/p/BrxXP5wgC-4/?utm_source=ig_embed
इसके अलावा छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हिना खान भी इस बार कांस में अपना पहला डेब्यू करने वाली हैं. इसके साथ ही हिना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वे कांस में अपने परफार्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही हिना ने कहा कि इसके अलावा मैं रेड कार्पेट पर चलना मेरे लिए गर्व की बात होगी. हिना खान इस कांस फेस्टिवल में 17 मई को पहुंचेंगी.
https://www.instagram.com/p/BuHsu4fHf5S/
बता दें कि इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के तरफ से एश्वर्या राय, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और जर्मन फिल्म राजू से चर्चा में आईं एक्ट्रेस तरणजीत कौर भी फेस्टिवल में शामिल हो सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BvzGuj_jID6/
https://www.instagram.com/p/BxTRi0ElasI/
https://www.instagram.com/p/BvNGPdQAuMJ/