नई दिल्ली: 16 मई को फ़िल्मी दुनिया के सबसे बड़े समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हो गया है. इस दौरान भारत से भी कई हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने पहुंच रही हैं जिनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी अपने रेड कारपेट लुक से फैंस को इंप्रेस करती नज़र आ रही हैं. उनके सभी ऑउटफिट्स की खूब चर्चा हो रही है जहां इंटरनेट की दुनिया में उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
कान्स के दूसरे दिन भी उनका जबरदस्त लुक दिखाई दिया जहां हॉल्टर लुक रफल गाउन में अभिनेत्री ने रेड कारपेट पर आग लगा दी. उनकी इस ड्रेस और उनके अपीरियंस से किसी की भी नज़रें हटने का नाम नहीं ले रही थीं. अभिनेत्री ने इस ऑउटफिट के साथ ग्लोइंग मेकअप भी किया था और डायमंड रिंग और नेकलेस पहना था. मिडिल पार्टेट हाई हेयर बन में उनका लुक काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है जिसमें वह कभी हैंड वेव करके अपने फैंस के लिए प्यार बिखेरती नज़र आ रही हैं तो कभी पैपराजी को पोज़ देते. हालांकि इस दौरान पैपराजी से बड़ी चूक हो गई.
दरअसल कान्स के रेड कारपेट पर जब उर्वशी की एंट्री हुई तो पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या कहकर बुलाने लगे. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खुद शेयर किया है जिसमें उर्वशी पैपराजी के ऐश्वर्या कहने पर हंसती नज़र आ रही हैं. दूसरी ओर उर्वशी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. कई यूज़र्स ने कहा है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का अंदाज़ पोस्ट स्टाइल आदि को कॉपी कर रही हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स के बीच जंग भी छिड़ी हुई है. बहरहाल उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…