मुंबई: इस साल 2023 कान्स में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने आपने डेब्यू किया था. वहीं फ्रेंच रिवेरा में अभिनेत्री ने अपने बैक-टू-बैक सभी ऑउटफिट से सबको काफी इम्प्रेस किया है. इतना ही नहीं कान्स के फाइनल लुक में भी मृणाल ठाकुर पूरी तरह छा गईं.
मृणाल ठाकुर ने इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर बहुत अलग लुक के साथ पहुंची थी और उनकी काफी प्रशंसा हो रही है.
एक्ट्रेस ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर हर बार एक से बढ़कर एक ऑउटफिट लेकर सबको बेहद इम्प्रेस किया. इसी के साथ एक्ट्रेस को फैशनिस्टा भी कहा जा रहा है.
मृणाल ठाकुर इस साल कान्स के अपने फाइनल लुक के लिए फाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन का आइवरी कस्टम मेड व्हाइट कट आउट गाउन पहने नजर आईं. वहीं अभिनेत्री अपने इस फाइनल लुक में भी कमाल लग रही थीं. इस दौरान रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी अदाओं से चार चांद लगा दिए.
इसके अलावा अभिनेत्री ने क्रिश्चियन लॉबाउटिन के शूज और वैंडल्स वर्ल्ड के झुमके और साथ ही महेश नोटानदास ज्वैलरी की रिंग के साथ अपने शानदार लुक को पूरा किया था.
बता दें कि मृणाल ठाकुर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में वोडका ब्रांड ग्रे गूज का रिप्रेजेंट किया.
इस इवेंट में मृणाल ठाकुर का आइवरी गाउन वन-शोल्डर डेकोलेटेज-एक्सपोज़िंग नेकलाइन के साथ काफी अट्रैक्टिव लगा. इतना ही नहीं शोल्डर पर एक एम्बेलिश्ड ब्रोच, शिमरी सेक्विन और ऑउटफिट के फ्रंट पर बीड एम्बेलिश्मेंट रफल डिज़ाइन के साथ शीर फिदर वाली ट्रेन मृणाल ठाकुर की ड्रेस को काफी खूबसूरत बना रही थीं.
वहीं इससे पहले मृणाल ठाकुर कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे लुक के लिए अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट शेड की हुड ड्रेस में नजर आईं थी.
दरअसल इसके अलावा अभिनेत्री कान्स में शिमरी साड़ी पहनकर काफी स्टाइलिश दिखी थीं. लोगों को उनका ये शानदार अवतार भी बेहद पसंद आया था.
बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के बोल्ड आउटफिट में अपना कान्स डेब्यू कर सबको इम्प्रेस किया.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…