Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023: कान्स में Mrunal Thakur के व्हाइट कटआउट गाउन से उड़े सबके होश, देखें तस्वीरें

Cannes 2023: कान्स में Mrunal Thakur के व्हाइट कटआउट गाउन से उड़े सबके होश, देखें तस्वीरें

मुंबई: इस साल 2023 कान्स में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने आपने डेब्यू किया था. वहीं फ्रेंच रिवेरा में अभिनेत्री ने अपने बैक-टू-बैक सभी ऑउटफिट से सबको काफी इम्प्रेस किया है. इतना ही नहीं कान्स के फाइनल लुक में भी मृणाल ठाकुर पूरी तरह छा गईं. मृणाल ठाकुर ने इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर […]

Advertisement
Cannes 2023: कान्स में Mrunal Thakur के व्हाइट कटआउट गाउन से उड़े सबके होश, देखें तस्वीरें
  • May 19, 2023 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल 2023 कान्स में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने आपने डेब्यू किया था. वहीं फ्रेंच रिवेरा में अभिनेत्री ने अपने बैक-टू-बैक सभी ऑउटफिट से सबको काफी इम्प्रेस किया है. इतना ही नहीं कान्स के फाइनल लुक में भी मृणाल ठाकुर पूरी तरह छा गईं.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

मृणाल ठाकुर ने इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर बहुत अलग लुक के साथ पहुंची थी और उनकी काफी प्रशंसा हो रही है.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

एक्ट्रेस ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर हर बार एक से बढ़कर एक ऑउटफिट लेकर सबको बेहद इम्प्रेस किया. इसी के साथ एक्ट्रेस को फैशनिस्टा भी कहा जा रहा है.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

मृणाल ठाकुर इस साल कान्स के अपने फाइनल लुक के लिए फाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन का आइवरी कस्टम मेड व्हाइट कट आउट गाउन पहने नजर आईं. वहीं अभिनेत्री अपने इस फाइनल लुक में भी कमाल लग रही थीं. इस दौरान रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी अदाओं से चार चांद लगा दिए.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

इसके अलावा अभिनेत्री ने क्रिश्चियन लॉबाउटिन के शूज और वैंडल्स वर्ल्ड के झुमके और साथ ही महेश नोटानदास ज्वैलरी की रिंग के साथ अपने शानदार लुक को पूरा किया था.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

बता दें कि मृणाल ठाकुर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में वोडका ब्रांड ग्रे गूज का रिप्रेजेंट किया.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

इस इवेंट में मृणाल ठाकुर का आइवरी गाउन वन-शोल्डर डेकोलेटेज-एक्सपोज़िंग नेकलाइन के साथ काफी अट्रैक्टिव लगा. इतना ही नहीं शोल्डर पर एक एम्बेलिश्ड ब्रोच, शिमरी सेक्विन और ऑउटफिट के फ्रंट पर बीड एम्बेलिश्मेंट रफल डिज़ाइन के साथ शीर फिदर वाली ट्रेन मृणाल ठाकुर की ड्रेस को काफी खूबसूरत बना रही थीं.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

वहीं इससे पहले मृणाल ठाकुर कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे लुक के लिए अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट शेड की हुड ड्रेस में नजर आईं थी.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

दरअसल इसके अलावा अभिनेत्री कान्स में शिमरी साड़ी पहनकर काफी स्टाइलिश दिखी थीं. लोगों को उनका ये शानदार अवतार भी बेहद पसंद आया था.

Cannes 2023: व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के बोल्ड आउटफिट में अपना कान्स डेब्यू कर सबको इम्प्रेस किया.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

Advertisement