मुंबई: इस साल कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जलवा अब तक कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. अब इस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में […]
मुंबई: इस साल कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जलवा अब तक कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. अब इस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हैं. इतना ही नहीं इस शानदार गाउन में अभिनेत्री की खूबसूरती चार चांद लगा रही है. उन्होंने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को काफी खास बना दिया है.
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस साल के कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनें नजर आई थीं. वहीं ब्लू कलर के इस जबरदस्त गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था. बता दें कि इस ड्रेस में वर्क नजर आ रहा है. वहीं इस ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे थे. वहीं इसके साथ सबसे अधिक चर्चाओं में एक्ट्रेस की हील्स रहीं. दरअसल व्हाइट हील्स में वर्क दिख रहा है. जो उस हील्स को और भी अधिक आकर्षित बना रहा है. अगर बात करें अदिति राव के पूरे लुक की तो उनका कान्स लुक फैंस को काफी पसंद आया हैं.
इस शानदार फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वर्शी रौतेला, सनी लियोन, मौनी रॉय जैसी मशहूर अभिनेत्री शामिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं सभी सितारों ने अपने अलग-अलग लुक्स से खूब चर्चाएं बटोरी हैं. जानकारी के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 को खत्म होने में अभी तीन दिन का समय बाकी है.
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान