नई दिल्ली, इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल का 75वां आयोजन है. जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल में रूस के ऑफिशियल डेलिगेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बावजूद इसके रशियन डायरेक्टर को रेड कारपेट पर एंट्री दी गई. इतना ही नहीं बल्कि उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गई. आइये क्या है मामला आपको बताते हैं.
रूस और यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए, फ्रांस और कई यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए थे. साथ ही इस साल कांस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को इंवाइट ना करने के साथ-साथ रूस के कलाकारों पर भी प्रतिबंध था. ये प्रतिबंध उसके नागरिकों पर कला, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी लगा दिए गए थे. ऐसे में यह तय था कि इस साल आयोजित हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में कोई भी रूस का अभिनेता या कलाकार रेड कारपेट पर नज़र नहीं आएगा. लेकिन रुकिए! ऐसा हुआ नहीं. इन प्रतिबंधों के बाद भी रूस के एक डायरेक्टर फ्रांस में आयोजित कांस के रेड कारपेट पर दिखाई दिए.
दरअसल यह डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि किरील सेरब्रेनिकॉव हैं. किरील को रूस की सरकार का कड़ा आलोचक कहा जाता है. इस दौरान कांस में उनकी एक फिल्म Tchaikovsky’s Wife की भी स्क्रीनिंग की गई. यह फिल्म एक संगीतकार की पत्नी और उसके संबंधों को बताती है जो अपने पति के समलैंगिक होने की बात को स्वीकार नहीं कर पाती. साथ ही इस साल कांस में वॉर की भी एक बड़ी थीम रखी गई है. जहां एक पूरा दिन यूक्रेन के फिल्ममेकर्स को समर्पित किया गया था.
मालूम हो यूक्रेन और रूस के बीच लगभग ढ़ाई महीने से युद्ध जारी है. इस युद्ध का कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. युद्ध की शुरुआत रूस के सैन्य कार्रवाई से हुई थी जहां रूस के राष्ट्रपति और तथाकथित तानशाह पुतिन ने अपने छोटे से पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद भी यूक्रेन अबतक रूस के आगे झुकता नज़र आ रहा है. हालाँकि इस युद्ध में आर्थिक, राजनीतिक और नैतिक स्तर पर काफी नुकसान हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था टूट चुकी है रूस पर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…