Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कांस 2022 : स्टाइल पड़ा महंगा, ड्रामेटिक गाउन पहनकर लड़खड़ाई दीपिका

कांस 2022 : स्टाइल पड़ा महंगा, ड्रामेटिक गाउन पहनकर लड़खड़ाई दीपिका

नई दिल्ली, इन दिनों दीपिका पादुकोण जूरी बनकर कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वें आयोजन में पहुंची हैं. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक लुक में रेड कारपेट पर अपने हुस्न का कहर बरपाया है. इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को भी काफी ड्रामेटिक गाउन पहना, पर कहते है न कि फैशन कभी-कभी आपके कम्फर्ट पर […]

Advertisement
  • May 25, 2022 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों दीपिका पादुकोण जूरी बनकर कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वें आयोजन में पहुंची हैं. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक लुक में रेड कारपेट पर अपने हुस्न का कहर बरपाया है. इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को भी काफी ड्रामेटिक गाउन पहना, पर कहते है न कि फैशन कभी-कभी आपके कम्फर्ट पर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही हुआ दीपिका के साथ जहां उनके इस खूबसूरत गाउन में वह असहज होती नज़र आयीं.

ड्रीमी लुक में दिखीं दीपिका

मंगलवार को भी दीपिका पादुकोण कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं. जहां उन्होंने अपने ऑरेंज गाउन में वॉक किया. दीपिका का यह गाउन बेहद स्टाइलिश था. इस गाउन के साथ कॉम्पलिमेंट के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन ईयरिंग्स, ऑरेंज लिपस्टिक, फ्लॉलेस मेकअप, मैसी हेयरपन, ऑरेंज प्रिंटेड हील्स को कैरी किया. बता दें, दीपिका का यह गाउन Ashi Studio ने स्टाइल किया है. जहां मंगलवार को भी दीपिका रेड कारपेट पर अन्य जूरी मेंबर्स के साथ पोज दे रही थीं. सभी कलाकार इन बीच फिल्म L’innocent की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. जहां अभिनेत्री लग तो काफी खूबसूरत रही थीं पर उनके इस गाउन में उन्हें चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.


लड़खड़ाई दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण को इस दौरान चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जैसे ही अभिनेत्री चलती थी वैसे ही उनकी ट्रेन उनके पैरों में फंस जाया करती. वे फिर ट्रेन को पीछे करतीं फिर और जैसे तैसे आगे बढ़ती. उनका यह स्ट्रगल साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. जहां वॉक करने में अभिनेत्री को संघर्ष करना पड़ा वहीं सीढ़ियों ने उनका हाल बेहाल कर दिया. इस दौरान बाकी के जूरी मेंबर्स आपस में बात कर रहे थे पोज दे रहे थे, वहीं दीपिका पादुकोण अपनी ड्रेस को लेकर संघर्ष कर रही थीं.

बता दें, कांस के रेड कारपेट पर दीपिका का रोज कोई न कोई नया लुक देखने को मिल रहा है. जहां उन्होंने अबतक अपनी गोल्डन और ब्लैक साड़ी, रेड गाउन, समेत ब्लैक ड्रामेटिक ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement