Cannes 2019: कान्स फेस्टिवल 2019 में जलवे बिखेरने के लिए दीपिका पादुकोण पूरी तरह से तैयार हैं. दीपिका ने अपने लुक की एक तस्वीप इस्टाग्राम पर साझा की है. इस लुक में दीपिका ने क्रीम कलर का गाउन पहना है जिसमें चॉकलेट कलर का बो लगा हुआ है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर चमकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के ग्लैमरस लुक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस क्रीम कलर के गाउन में अपने जलवे बिखेरेंगी. गुरूवार को 72 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए दीपिका ने क्रीम कलर का गाउन पहना है जिसमें चॉकलेट कलर का बो लगा हुआ है. इस लुक में दीपिका एक आकर्षक गिफ्ट की तरह नजर आ रही हैं.
दीपिका का मेकअप कोहल-रिमेड आई और हाई पोनीटेल के साथ हुआ है. 33 साल की दीपिका लगातार तीसरे साल फिल्म फेस्टिवल में मेकअप लोरियल को रीप्रजन्ट कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bxh6g82BcDu/?fbclid=IwAR0PKGAHgKjqlD0KWab_8U37nySxH5LsJ1bItEeVlEv8BoLAq2fe6UL6QDk
https://www.instagram.com/p/Bxh1026AMnj/
https://www.instagram.com/p/Bxh15jfgmvo/
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है. जिसमें ब्राउन कलर का Bow लगा हुआ है.
https://www.instagram.com/p/Bxh3sH5AbK1/
होटल पहुंने के बाद दीपिका ने कान्स 2019 के पहले लुक के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. दीपिका ने तैयार होते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंद व्हाइट फोटो साझा की थी. जिसमें वह सफेद बाथरोब में नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह अपना मेकअप करवाते नजर आ रहीं हैं.
दीपिका पादुकोण के मेट गाला 2019 के बार्बी अवतार को फैंस ने काफी पसंद किया था. दीपिका ने गुलाबी रंग गाउन पहना था जिसमें वह बेहद बोल्ड एंड ब्यूटिफुल नजर आ रहीं थी.