Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या आपने पढ़ी दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रेस पर लिखी ये लाइन? अगर हां, तो कमेंट कर बताएं

क्या आपने पढ़ी दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रेस पर लिखी ये लाइन? अगर हां, तो कमेंट कर बताएं

जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के 1000 एपिसोड पूरे करने की पार्टी में टीवी की सबसे फैमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी नीले शॉर्ट ड्रेस में पहुंची. दिव्यांका ने कट शोलडर ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही थी. नीले रंग के शॉर्ट ड्रेस पर लिखे कुछ शब्द, क्या आप पढ़ सकते है क्या लिखा के हैश टैग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
can you read what written on divyanka tripathi dress if yes so comment it
  • December 19, 2017 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी यानी इशिता भल्ला टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. दिव्यांका अपन सिंपल लुक से जानी जाती है. दिव्यांका जी टीवी के सीरियल ‘कुमकु भाग्य’ के 1000 एपिसोड पूरे करने की पार्टी में शामिल हुई थी. इस पार्टी में दिव्यांका ने नीले रंग का ड्रेस पहना था. जिस पर इंगलिंश में कुछ शब्द लिखो हुए थे. इस ड्रेस में दिव्यांका बहुत ही सुंदर लग रही थी.

बता दें कि दिव्यांका ने नीले रंग वेलवेट का ड्रेस पहनी थी. साथ ही जूते पहने हुए थे. जो मौसम के हिसाब से सबसे अच्छा स्टाइल है. दिव्यांका ने कट शोलडर ड्रेस पहनी हुई थी. साथ इस पर लिखा था. सुपर ड्राई, पेरिस, न्यूयॉर्क, लंदन, सुपर ड्राई लिखा हुआ है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिव्यांका की ड्रेस पर लिखे शब्द को आप पढ़ सकते है.

दिव्यांका टीवी की सबसे फैमस एक्ट्रेस है. दिव्यांका स्टार प्लस के हिट सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में काम रही है. दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपने इंस्टाग्राम पर वह अपनी फोटो और वीडियों शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर दिव्यांका के फोलोअर्स की लाइन लगी हुई है. दिव्यांका न केवल अपने लुक बल्कि अपने शांत स्वाभाव के लिए भी जानी जाती है.

ये भी पढ़े

श्रीदेवी की इन ग्लैमरस फोटोज को देख आप भी जरूर कहेंगे कि उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं

रानी मुखर्जी की हिचकी का ट्रेलर देख लिया तो जान लें क्या होती ये बीमारी

https://www.youtube.com/watch?v=rivKwQhR9n8

https://www.youtube.com/watch?v=y6lsko5sO5Y

 

Tags

Advertisement