Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच

नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच

साल 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का एक और वीडियो सामने आया है. इस बार घटना के समय मौजूद कैमरामैन पवन भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि तनुश्री दत्ता के पिता ने उनका कैमरो तोड़ा जिसके बाद उन्होंने गुस्से में उनकी कार पर अपने कैमरे से हमला किया और उनकी कार की हवा निकालने लगा. इसके उलट तनुश्री के ड्राइवर ने कैमरामैन के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. हालांकि, तनुश्री ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर हुए हमले के पीछे एमएनएस का हाथ था.

Advertisement
Cameraman Pawan Bhardwaj Interview On Tanushree Dutta 2008 Attack Video
  • October 3, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 10 साल बाद दावा करते हुए कहा है कि अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर छेड़छाड़ की थी. इस घटना के बाद से उनके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पता चला कि 2008 में हुई घटना के दौरान तनुश्री दत्ता की कार पर हमला कैसे किया गया था. वीडियो में दिखा गया कि एक कैमरामैन ने तनुश्री की कार पर हमला किया जो उनकी कार की हवा निकाल रहा था.

इस कैमरामैन की पहचान पवन भारद्वाज के रूप में हुई है जो अपने गुस्से में अब दूसरी ही कहानी बता रहा है जो तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के उलट है. द क्विंट के साथ एक इंटरव्यू में पवन भारद्वाज ने कहा कि उन्हें तनुश्री के बॉडीगार्डस और उनके साथियों ने घेर लिया था.  पवन का कहना है कि वह बेहोश हो गए थे जिसके बाद साइड में खड़े कुछ लोगों ने उनके चेहरे पर पानी छिड़का और देखा कि उनकी गाड़ी को बाहर निकलने से पहले ही लोगों की भीड़ ने घेर ली थी.

वह गुस्से में थे क्योंकि तनुश्री दत्ता के पिता ने उनका कैमरा तोड़ दिया था, इसलिए मैंने मुआवजे की मांग की, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. इसलिए मैंने अपने गुस्से में तनुश्री की कार पर अपने कैमरे से मारना शुरू कर दिया. लेकिन तनुश्री दत्ता के ड्राइवर ने उसके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. हालांकि, कैमरामैन पवन भारद्वाज के इस बयान का तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों से कहीं मेल नही खाता है. क्योंकि तनुश्री दत्ता का कहना है की एमएनएस ने उनकी गाड़ी पर हमला करवाया था.

नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद पर बोले शक्ति कपूर, 10 साल पहले तो मैं बच्चा था

नाना पाटेकर विवाद के बाद CINTAA ने किया तनुश्री दत्ता का समर्थन, 2008 में लिए फैसले को बताई गलती

Tags

Advertisement