नई दिल्ली: 2000 के दशक में ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. ईशा डॉन, सलाम-ए-इश्क, 36 चाइना टाउन, कृष्णा कॉटेज, कयामत, एलओसी कारगिल और हम तुम जैसी कई फेमस फिल्मों में काम कर चुकी है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
बता दें 2024 में सिद्धार्थ कनन के एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने कहा कि करियर के शुरुआत में वह दो बार कास्टिंग काउच को फेस कर चुकी हैं. ईशा ने कहा कि मैं 18 साल की थी जब मुझे कास्टिंग काउच के लिए कॉन्टेक्ट किया था. उन्होंने कहा कि काम पाने के लिए आपको एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना होगा. मैं मिलनसार हूं. मगर फ्रेंडली का क्या मतलब होता है. ये तो आप जानते है.
ईशा ने आगे कहा कि एक्टर ने मुझसे अकेले मिलने के लिए बोला. जब मैं मिलने गई तो अकेले कमरे मैं मुझसे गंदी बाते करने लगे. मैं किसी तरह से वहां से निकली. मैं नाम नहीं बता सकती मगर इतना कहूंगी कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर थे. और उस समय मेरी उम्र करीब 22-23 साल होगी.”
ईशा की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने 2009 में मशहूर रेस्टोरेंट मालिक टिमी नारंग से शादी की थी. दोनों की नौ साल की बेटी है. बता दें नवंबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया है. अब अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं.
ये भी पढ़े: मुझे अकेले बुलाया गंदी बातें की, 18 की उम्र में कास्टिंग काउच झेल चुकी एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…