Hindustan ki antim dukaan: आनंद महिंद्रा ने शेयर की भारत के आखिरी गावं की तस्वीर, जवाब में फैंस ने लगा दी ये झड़ी…….

Hindustan ki antim dukaan नई दिल्ली.  Hindustan ki antim dukaan देश के जाने-माने बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है और लोगों को एंटरटेन करते रहते है. हालही में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए 26 जनवरी के दिन लोगों से उनकी मनपसंद झांकी के बारे में पूछा […]

Advertisement
Hindustan ki antim dukaan: आनंद महिंद्रा ने शेयर की भारत के आखिरी गावं की तस्वीर, जवाब में फैंस ने लगा दी ये झड़ी…….

Girish Chandra

  • February 10, 2022 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hindustan ki antim dukaan

नई दिल्ली.  Hindustan ki antim dukaan देश के जाने-माने बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है और लोगों को एंटरटेन करते रहते है. हालही में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए 26 जनवरी के दिन लोगों से उनकी मनपसंद झांकी के बारे में पूछा था. अब एकबार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारत के अंतिम दुकान की फोटो शेयर की है और फोटो के कैप्शन में लिखा- क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखने की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा।

बता दें यह तस्वीरें भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली की है. यह दुकान भारत-चीन बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर माना गावं में स्थित है. इस दुकान के मालिक चंदेर सिंह बड़वाल है, जो पिछले 25 सालों से इस दुकान को चला रहे हैं. उन्होंने अपनी इस दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखा है. यह दुकान पर्यटकों के लिए चाय और मैगी खाने की सबसे पसंदीदा जगह मानी जाती है. आनंद महिंद्रा के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फोल्लोवेर्स अब अलग-अलग मिजाज में अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. कुछ लोगो ने खुद उस दुकान के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, तो वही कुछ लोग बॉर्डर एरिया की तस्वीर शेयर कर रहे है. आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोग इस कदर भावुक हुए की कुछ लोगों ने तो पूरे देश के दर्शन करा दिए, कुछ देश के आखिरी ढाबे दिखा रहे है, तो कुछ आखिरी कैफ़े,…… ये सिलसिला ट्वीटर पर जारी है…..

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

 

Advertisement