मुंबई. दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन्स पर नज़र आने वाली है, इस जोड़ी को दर्शकों से काफी प्यार मिलता आया है. यही वजह है की बंटी और बबली के रीमेक में इस जोड़ी को कास्ट किया गया है. बता दें की सैफ और रानी की जोड़ी 12 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है. यशराज फिल्म्स ने आज बंटी और बबली ( Bunty aur Babli 2 teaser release ) फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमे सैफ अली खान, रानी मुखेर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नज़र आएंगे.
बंटी और बबली 2 फिल्म के टीज़र में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी नज़र आ रहे हैं. टीज़र की शुरूआत में सैफ और रानी अपना टचअप करते दिखते हैं, जिसमे रानी सैफ से पूछती हैं कि, सैफू हम कितने समय बाद साथ में काम कर रहे हैं, सैफ इसपर कहते हैं कि हम 12 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं. इसपर रानी कहती हैं कि उन्होंने सैफ के साथ काम करना बहुत मिस किया.
दोनों अपना टचअप कर के शूटिंग शुरू करने को कहते हैं तभी सिद्धांत और शर्वरी वहां आते हैं और कहते हैं हम भी आ गए, हम भी बंटी और बबली हैं. रानी कहती हैं कि यहां सिर्फ एक ही बंटी और बबली हैं. फिर डायरेक्टर बताते हैं आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट बदल दी है. अब मूवी में दो बंटी बबली हैं. इसपर सैफ और रानी वहां से चले जाते हैं और पैकअप हो जाता है.
टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों का मूवी के लिए उत्साह और बढ़ गया है, कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज़ को पोस्टपोन किया गया था अब यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.
सैफ और रानी की जोड़ी 12 सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है. दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद है, दोनों ने थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, तारा रम पम और हम तुम जैसी फिल्मो में साथ काम किया है. हम तुम में इनकी जोड़ी को काफी सराहा गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…