Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ एक्टर नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर, किसने निकाला अपना बदला

साउथ एक्टर नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर, किसने निकाला अपना बदला

नई दिल्ली: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद स्थित N-कन्वेंशन सेंटर को शनिवार यानी 24 अगस्त को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें, एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर रंगारेड्डी जिले के माधापुर में हाईटेक सिटी के पास स्थित था। वहीं नागार्जुन पर आरोप है कि उन्होंने इस सेंटर का […]

Advertisement
Nagarjuna
  • August 24, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद स्थित N-कन्वेंशन सेंटर को शनिवार यानी 24 अगस्त को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें, एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर रंगारेड्डी जिले के माधापुर में हाईटेक सिटी के पास स्थित था। वहीं नागार्जुन पर आरोप है कि उन्होंने इस सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर कराया है। इस कारण हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम ने आज सुबह यह उनके खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया हैं।

 

गैरकानूनी तरीके से सेंटर तोड़ा

इस घटना के बाद नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा कि कोर्ट में पेंडिंग केस और स्टे ऑर्डर के बावजूद गैरकानूनी तरीके से उनके सेंटर को तोड़ा गया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया और यह जमीन पट्टा भूमि है, न कि झील की। एक्टर ने आगे कहा कि सेंटर से जुड़ी सभी शिकायतों पर स्टे ऑर्डर लिया गया था, लेकिन गलत सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और कोई इस घटना से पहले कोई सूचना भी नहीं दी गई।

 

सेंटर 6.69 एकड़ में फैला

एन कन्वेंशन सेंटर 6.69 एकड़ में फैला हुआथा, जिसमें से 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था। यह जमीन थुम्मिडीकुंटा झील के आसपास थी, जो 29 एकड़ में फैली हुई है। बता दें, नागार्जुन के इस सेंटर विभिन्न बड़े कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता था, जिसमें पॉलिटिकल पार्टीज, गैदरिंग और शादियां शामिल थीं। वहीं हाल ही में हुए चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन भी यहीं हुआ था।

कुल संपत्ति 950 करोड़ रुपये

64 वर्षीय नागार्जुन ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनकी कुल संपत्ति 950 करोड़ रुपये से अधिक है। वह एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। नागार्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित अपने 42 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं। उनके पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है और हाल ही में उन्होंने 1080 एकड़ जंगल की देखभाल का भी जिम्मा उठाया था. इसके लिए एक्टर ने जंगल रखरखाव के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में एक्ट्रेस पर हुआ हमला, प्रशासन पर उठ रहे लगातार सवाल?

Advertisement