बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भूमाफियाओं का आतंक केवल आम अवाम को ही नहीं देश के नामी शख्सियतों को भी हैं. भारतीय सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार इन दिनों भूमाफियाओं के आतंक तले जी रहे हैं. 96 वर्षीय वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी. अपने पोस्ट में दिलीप कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात का निवेदन भी किया है.
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया. कुमार ने लिखा कि सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से रिहा हो चुका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन-बल के जोर पर पर धमकी दी जा रही है. आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है”. बताते चले कि दिलीप कुमार का मुंबई के बांद्रा में संभ्रांत पाली हिल इलाके में बंगला है. इस बंगले को भूमाफिया समीर भोजवानी कथित तौर पर कब्जाना चाहते है. दिलीप कुमार से पहले उनकी पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से मदद मांगी है.
बताते चले कि इसी साल दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने भूमाफिया के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया था. सायरा ने समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी. मिली जानकारी के अनुसार समीर भोजवानी ने कहीं से दिलीप कुमार के बंगले का कागजात तैयार करवा लिया है. जिसके दम पर वह इस सदाबहार अभिनेता के बंगले पर कब्जाने के कोशिश में जुटा है. मामले में समीर भोजवानी का पक्ष अबतक सामने नहीं आ सका है.
बताते चले कि लंबे समय तक भारतीय सिनेमा जगत पर राज करने वाले दिलीप कुमार पिछले लंबे समय से बीमार है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई संतान नहीं है. इसी बात को देखते हुए भूमाफिया उनकी संपति पर आंखें गराए बैठे हैं.
दिलीप कुमार की तबीयत नासाज, अस्पताल में कराया गया भर्ती
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…