Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dilip Kumar Land Grab Case: दिलीप कुमार के बंगले पर भूमाफियाओं की नजर, ट्वीट कर सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Dilip Kumar Land Grab Case: दिलीप कुमार के बंगले पर भूमाफियाओं की नजर, ट्वीट कर सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Dilip Kumar Land Grab Case: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले को भूमाफिया को हथियाना चाह रहे है. सदाबहार अभिनेता ने रविवार को ट्वीट करते हुए इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगी है.

Advertisement
  • December 16, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भूमाफियाओं का आतंक केवल आम अवाम को ही नहीं देश के नामी शख्सियतों को भी हैं. भारतीय सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार इन दिनों भूमाफियाओं के आतंक तले जी रहे हैं. 96 वर्षीय वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी. अपने पोस्ट में दिलीप कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात का निवेदन भी किया है.

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया. कुमार ने लिखा कि सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से रिहा हो चुका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन-बल के जोर पर पर धमकी दी जा रही है. आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है”. बताते चले कि दिलीप कुमार का मुंबई के बांद्रा में संभ्रांत पाली हिल इलाके में बंगला है. इस बंगले को भूमाफिया समीर भोजवानी कथित तौर पर कब्जाना चाहते है. दिलीप कुमार से पहले उनकी पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से मदद मांगी है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1074254577078169600

बताते चले कि इसी साल दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने भूमाफिया के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया था. सायरा ने समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी. मिली जानकारी के अनुसार समीर भोजवानी ने कहीं से दिलीप कुमार के बंगले का कागजात तैयार करवा लिया है. जिसके दम पर वह इस सदाबहार अभिनेता के बंगले पर कब्जाने के कोशिश में जुटा है. मामले में समीर भोजवानी का पक्ष अबतक सामने नहीं आ सका है.

बताते चले कि लंबे समय तक भारतीय सिनेमा जगत पर राज करने वाले दिलीप कुमार पिछले लंबे समय से बीमार है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई संतान नहीं है. इसी बात को देखते हुए भूमाफिया उनकी संपति पर आंखें गराए बैठे हैं.

Actor Dilip Kumar Health: दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर पारिवारिक मित्र का बयान- अफवाहों पर ध्यान ना दें, वह पूरी तरह से स्वस्थ 

दिलीप कुमार की तबीयत नासाज, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

https://www.youtube.com/watch?v=QqSEhas1H68

Tags

Advertisement