BTS बैंड सिंगर ने आर्मी ज्वाइन करने के बाद शेयर की फोटो, दिखे छोटे बाल

नई दिल्ली : साउथ कोरिया का बीटीएस बैंड अपने गानों के दम पर दुनिया भर में नाम कमा चुका है. हालांकि कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए फेमस ये बैंड कुछ समय तक कोई गाना लेकर नहीं आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी बीटीएस आर्मी मेंबर्स इस समय आर्मी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. मिलिट्री में रहेंगे […]

Advertisement
BTS बैंड सिंगर ने आर्मी ज्वाइन करने के बाद शेयर की फोटो, दिखे छोटे बाल

Riya Kumari

  • December 12, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ कोरिया का बीटीएस बैंड अपने गानों के दम पर दुनिया भर में नाम कमा चुका है. हालांकि कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए फेमस ये बैंड कुछ समय तक कोई गाना लेकर नहीं आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी बीटीएस आर्मी मेंबर्स इस समय आर्मी की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

मिलिट्री में रहेंगे BTS मेंबर्स

जबरदस्त फॉलोअर्स वाले इस बैंड के मेंबर्स फिलहाल मिलिट्री सर्विसेज ज्वाइन कर चुके हैं. हालांकि ऐसा साउथ कोरिया के हर उस युवा को करना होता है जिनकी उम्र 18 से 30 साल होती है. इस दौरान केवल 2 सालों तक सभी युवाओं को आर्मी की ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान बीटीएस बैंड के मेंबर और कलकार किम सियोक जिन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में उनके काफी छोटे बाल दिखाई दे रहे हैं. ऐसे बाल आर्मी में रखे जाते हैं. हालांकि पहले कभी किसी बीटीएस मेंबर को इस तरह के हेयरकट में नहीं देखा गया है.

वायरल हुई तस्वीर

लंबे लहराते बालों के अचानक मिलिट्री कट में बदलने से बीटीएस के ग्लोबल फैंस को बड़ा झटका लगा है.हालांकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. इस दौरान किम सियोक जिन काफी क्यूट भी लग रहे हैं. उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. उनके फैंस भी काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं. हालांकि दो सालों तक कोई भी नया गाना ना सुन पाने का गम फैंस को अधिक है.

 

समझिये क्या हैं साउथ कोरिया का नियम

दरअसल साउथ कोरिया एक ऐसा देश है जो हमेशा वार जोन में ही रहता है. पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया से भी साऊथ कोरिया को हमेशा युद्ध या हमले का खतरा रहता है. युद्ध की स्थिति में किसी भी देश को अधिक से अधिक मैन पॉवर की जरुरत होती है. यही कारण है कि साउथ कोरिया की सरकार ने ये नियम बनाया है. नियम के मुताबिक 18 से 28 साल के हर युवा को 30 साल की उम्र पूरी करने से पहले देश की आर्मी में दो साल सर्विस देनी होगी. दुनिया भर में मशहूर BTS फैंस के लिए ये खबर बेहद मायूस कर देने वाली है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement