नई दिल्ली: शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में बताया है. विक्रांत मैसी ने अपनी हिट फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से मुख्यमंत्री तक का दिल जीत लिया है. फिल्म ’12वीं फेल’ भी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक फिल्म थी. आइए आगे जानते हैं कि क्या वाकई विक्रांत मैसी के परिवार वाले अलग-अलग धर्मों को मानते हैं.
विक्रांत मैसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की है. विक्रांत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की मैं अपने परिवार को समय देना चाहता हूं. विक्रांत ने इस साल की शुरुआत में बच्चे का स्वागत किया. लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में शादी की. विक्रांत ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया है कि संघर्ष के दौर में शीतल ने उनकी काफी मदद की है.
विक्रांत ने अपने परिवार में धर्म के प्रति सम्मान का जिक्र किया था. एक पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे धर्म के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने बताया कि उनके घर में कोई भी जाति को नहीं मानता है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी एक चचेरी बहन की शादी एक गुजराती से हुई है और उनकी मौसी की शादी एक मुस्लिम से हुई है. अपने भाई के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”मेरा नाम विक्रांत है और मेरे बड़े भाई का नाम मोइन है. उन्होंने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया और मेरे माता-पिता ने इस फैसले में उनका समर्थन किया. उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां सिख धर्म और पिता ईसाई धर्म का पालन करते हैं और उन्होंने खुद एक हिंदू लड़की से शादी की है. अपने घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा घर मुंबई में एक ऐसी जगह है जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च सब हैं और यही खूबसूरती है.
Also read…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…