Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Broken But Beautiful Actress Harleen Sethi: हरलीन सेठी ने ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल में अपने किरदार का किया खुलासा, विक्रांत मैसी के साथ करेंगी रोमांस

Broken But Beautiful Actress Harleen Sethi: हरलीन सेठी ने ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल में अपने किरदार का किया खुलासा, विक्रांत मैसी के साथ करेंगी रोमांस

Broken But Beautiful Actress Harleen Sethi: अल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल में विक्रांत मैसी के साथ जल्द दिखाई पड़ने वाली हरलीन सेठी ने शो में अपने किरदार के बारे में चर्चा की और उन्होंने बताया कि वे रोमांस की दीवानी हैं.

Advertisement
harleen sethi
  • November 27, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. अल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल में विक्रांत मैसी के साथ दिखाई पड़ने जा रहीं हरलीन सेठी ने इंडियन एक्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इस बेबसीरीज पर बात की. इस वेबसीरीज की लॉन्च से पहले हरलीन ने बताया कि मैं रोमांस की दीवानी हूं, यही वजह है कि मैंने इस लव स्टोरी के लिए तुरंत ही हां कर दिया. हरलीन ने कहा कि किसी से प्यार करने के लिए पहले आपको खुद से प्यार करना आना चाहिए.

इसके अलावा इस बेव सीरीज का एकता कपूर को होना भी एक वजह था. साथ में मुझे विक्रांत मैसी के साथ काम करना था तो कोई वजह ही नहीं थी कि इस सीरीज के लिए मैं न करती. ये मेरे लिए पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है और इससे बेहतरीन डेब्यू क्या हो सकता है.

इसके अलावा अपने किरदार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सीरीज में समीरा की भूमिका में हूं जबकि विक्रांत वीर की भूमिका में हैं. पहले ही अपना दिल तुड़वा चुके दोनों की मुलाकात होती है. दोनों एक दूसरे के साथ को पसंद करने लगते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं. हरलीन ने आगे कहा कि प्यार कई बार हो सकता है, ये सिर्फ एक बार होता है ये गलत कॉन्सेप्ट है. ये नया शो 27 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. विक्की कौशल से रिश्ते को लेकर हरलीन शर्माते हुए कहती हैं हम सिर्फ दोस्त हैं.

Mirzapur Trailer: Amazon Prime की अगली वेब सीरिज मिर्जापुर का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए पंकज त्रिपाठी- अली फजल

Mirzapur Web Series Review: बड़े चेहरों, मुंबई, बिहार और न्यूडिटी के बिना भी ‘मिर्जापुर’ पैसा और टाइम वसूल है

Tags

Advertisement