दुखद : ब्रिटिश इंडियन सिंगर तरसेम सिंह का निधन, 2 साल से थी ये बीमारी

नई दिल्ली, मनोरंजन जगत में एक बार फिर दुख की लहर दौड़ चुकी है. जहां ब्रिटिश इंडियन सिंगर तरसेम सिंह उर्फ़ ताज का महज़ 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सिंगर पिछले 2 साल से हर्निया नाम की बीमारी से जूंझ रहे थे. दो साल से थी ये बीमारी स्टीरियो नेशन नाम से […]

Advertisement
दुखद : ब्रिटिश इंडियन सिंगर तरसेम सिंह का निधन, 2 साल से थी ये बीमारी

Riya Kumari

  • April 30, 2022 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, मनोरंजन जगत में एक बार फिर दुख की लहर दौड़ चुकी है. जहां ब्रिटिश इंडियन सिंगर तरसेम सिंह उर्फ़ ताज का महज़ 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सिंगर पिछले 2 साल से हर्निया नाम की बीमारी से जूंझ रहे थे.

दो साल से थी ये बीमारी

स्टीरियो नेशन नाम से अपनी पहचान बनाने वाली ब्रिटिश इंडियन गायक तरसेम सिंह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. ख़बरों की माने तो उन्होंने 29 अप्रैल 2022 को लंदन में आखरी सांस ली. वह पिछले दो सालों से हार्निया नाम की एक बीमारी से लड़ रहे थे उनकी हालत तब और भी बिगड़ गयी जब वह इलाज के दौरान कोमा में चले गए. जहां वह महज़ 54 वर्ष की उम्र में ही जीवन की ये लड़ाई हार गए. उनके निधन से पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में दुःख की लहर है.

बेहद छोटी उम्र में की शुरुआत

क्रॉस कल्चर एशियाई संगीत को नयी उचाई पर लेकर जाने वाले ताज ने अपना संगीत करियर काफी छोटी उम्र में शुरू किया था. 80 के दशक में उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उन्होंने नाचेंगे सारी रात और गल्ला गोरियां जैसे गानों से काफी नाम भी कमाया. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उनका साथ दिया और बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली. उनका नाम भी अच्छे और नामी संगीतकारों में लिया जाने लगा.

ध्वनि भानुशाली संग छेड़ी ताल

बैंड स्टीरियो नेशन जो 90 के दशक में आया ताज उसका भी भाग रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी अपने संगीत का जादू दिखाया है. लेकिन जितना उनके टैलेंट और करियर से उनके फैंस समेत इंडस्ट्री को संभावना थी वह उतना नहीं कर पाए. उनका कम उम्र में ही देहांत हो गया. 2 साल बीमारी और कुछ समय कोमा ने मानों उनके फैंस की भी सभी उम्मीदें तोड़ दी और अब वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement