Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार प्रिंस हैरी गर्लफ्रैंड मेगन मार्कल से जल्द करेंगे शादी

ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार प्रिंस हैरी गर्लफ्रैंड मेगन मार्कल से जल्द करेंगे शादी

ब्रिटेन के छोटे प्रिंस हैरी ने की हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्केल से की सगाई कर ली है. अब वो जल्द ही मेगन से शादी करने वाले हैं. सोमवार को शाही परिवार ने प्रिंस और मेगन की सगाई की घोषणा की. इस मौके पर प्रधानमंत्री थेरसा मे ने शाही जोड़ी प्रिंस हैरी और मेगन को बधाई दी. प्रिंस हैरी मेगन मार्केल को 2016 से डेट कर रहें है इसी साल सितंबर मे दोनों को एक साथ डीनर करते देखा गया. तब से इन दोनों की खबरें मीडिया में काफी चल रही थी.

Advertisement
  • November 27, 2017 11:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लदंन: ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी अपने लुक और स्टाइल को लेकर हमेशा मीडिया में बने रहते हैं. लेकिन इस बार प्रिंस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, ब्रिटेन के राजकुमार जल्द शादी करने जा रहे हैं. बता दें कि प्रिंस हैरी 2016 से हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्केल को डेट कर रहें है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिंस और मेगन मार्केल सगाई कर चुके हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की सगाई लंदन में हुई है. इस सगाई में सिर्फ शाही परिवार ही मौजूद था.

हाल में ही मेगन ने अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके तुरंत बाद ही शाही परिवार ने मीडिया में छोटे प्रिंस हैरी और मेगन की सगाई की औपचारिक घोषणा की. बता दें मेगन मार्केल प्रिंस हैरी से 3 साल बढ़ी हैं. साथ ही मेगन मार्केल के तलाकशुदा होने की खबर भी मीडिया में काफी सुर्खियां बटौर चुका है. खैर रानी एलीजाबेथ द्वितीय इस सगाई से काफी खुश नजर आईं. रानी ने प्रिंस और मेगन जैसी लवली कप्पल को बधाई दी. वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरसा मे ने प्रिंस हैरी और मेगन को बधाई दी साथ ही उनके अच्छे भविष्य की कमाना भी की. प्रिंस और मेगन की शादी 2018 में होगी, ये तो तय है लेकिन अभी शादी की तारीख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई ऐलान नहीं हुआ हैं.

बता दें इसी साल सितंबर में प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल को एक होटल में एक साथ डिनर करते देखा गया था. इस दौरान दोनों को हाथ पकड़कर कर चलते देखा गया था, तभी से इन दोनों के रिश्ते की खबरें चल रही थीं. गौरतलब है कि 36 वर्षीय मेगन मार्केल हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. मेगन मार्केल के पिता निर्देशक हैं और मां एक सोशल वर्कर है. मेगन ने अपनी पढ़ाई रोमन कैथोलिक स्कूल से पूरी की है.

प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड से खासी दोस्ती है देसी गर्ल प्रियंका की

Tags

Advertisement