Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सांसे थामकर बैठ जाइए, Amazon इंडिया पर जल्द आ रहा है आर माधवन की #Breathe का ट्रेलर…

सांसे थामकर बैठ जाइए, Amazon इंडिया पर जल्द आ रहा है आर माधवन की #Breathe का ट्रेलर…

Breathe Trailer: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रीथ' को लेकर काफी चर्चा में हैं. आर माधवन कीपहली वेब सीरीज 'ब्रीथ' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. सुपरस्टार आर माधवन काफी खुश है क्योंकि अमेज़ॅन इंडिया का "ब्रीथ" का टीज़र अब सिर्फ 2 दिन दूर है.

Advertisement
Breathe Trailer
  • January 16, 2018 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की पहली वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ के ट्रेलर के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कभी भी आर माधवन की फिल्म ब्रीथ का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. हाल ही में ब्रीथ का टीजर रिलीज किया गया था, जिस दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आर माधवन कुछ इसी तरह सबकी धड़कनें और भी तेज करने के लिए आ रहे हैं ब्रीथ के ट्रेलर के साथ. इसे लेकर सुपरस्टार आर माधवन भी बेहद खुश हैं.

आर माधवन ने खुद खुश होकर इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है कि आज Breathe का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इतना ही नहीं इसी के साथ माधवन ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. आर माधवन इस दौरान बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद अमेज़ॉन अपने अगले मूल शो ‘ब्रीथ’ को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज में आर माधवन, अमित साध, और सपना पब्बी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह दर्शकों के लिए निश्चित रूप से यादगार लम्हा होगा, क्योंकि माधवन पहली बार डिजिटल सीरीज़ में नज़र आने वाले है. ‘ब्रीथ’ भारत का अगला अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल है जो अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है. बता दें कि इससे पहले आर माधवन 2016 में आई फिल्म साला खडूस में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. साला खडूस मूवी से पहले आर माधवन आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट में दिखे थे. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Amazon Prime Video पर हुआ बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन की पहली वेब सीरीज Breathe का टीजर रिलीज

सांसे थामकर बैठ जाइए, Amazon इंडिया पर जल्द आ रहा है आर माधवन की #Breathe का टीजर…

https://youtu.be/J3I43uQNTEg

Tags

Advertisement